- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- पर्यटकों ने अनुभव किया ताड़ोबा में...
चंद्रपुर: पर्यटकों ने अनुभव किया ताड़ोबा में दो बाघों का संघर्ष!, वीडियो हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी प्रकल्प में सोमवार सुबह की सफारी पर्यटकों के लिए रोमांचक रही। दो बाघों की आपसी लड़ाई पर्यटकों ने अनुभव की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वाकया ताड़ोबा के कौनसे क्षेत्र का है? इसका पता नहीं चला है। जबकि यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दहाड़ के साथ दो बाघ आपस में किस तरह से लड़ रहे हैं। जोरदार आवाज व संघर्ष को देखकर बाघों से कुछ दूरी पर खड़ी पर्यटक जिप्सी को भी पीछे हटना पड़ा।
बता दें कि, बाघों का घर कहे जानेवाले ताड़ोबा में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन बाघों की संख्या के अनुपात में जंगल कम पड़ने लगा है। अक्सर टेरीटरी, खाद्य, साथीदार जैसे कारणों को लेकर बाघ आपस में संघर्ष करते हैं। इन संघर्ष में कभी बाघों की मौत भी हो जाती है। आपसी संघर्ष में बाघों की मौत होने के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भालू और बाघ के आमने-सामने आने के भी मामले सामने आए हैं।
Created On :   13 Feb 2024 4:59 PM IST