जनजागरण: चंद्रपुर , मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सभी का सहयोग जरूरी : जिलाधिकारी गौड़ा

चंद्रपुर , मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सभी का सहयोग जरूरी : जिलाधिकारी गौड़ा
  • जिले के 85 मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी
  • अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से जुटे
  • अलग-अलग थीम पर सजावट

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) के तहत विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं और जिले के 85 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग थीम पर सजावट की जाएगी। 2019 के चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ अथवा जिन मतदान केंद्रों पर 50 से 65 प्रतिशत मतदान हुआ, वहां मतदाताओं में उत्साह निर्माण करने तथा उनकी पूर्ण भागीदारी दर्ज मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए चंद्रपुर जिले के औद्योगिक समूहों द्वारा 50 मतदान केंद्र, बांबू अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 5, आदिवासी विकास प्रकल्प द्वारा 10, वनविभाग द्वारा 10, महिला व बाल कल्याण कार्यालय द्वारा 10 ऐसे कुल मतदान केंद्र पर अलग-अलग थीम रखकर मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी. ने अपील की कि अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन का सहयोग करें।

यह कंपनियां सजाएंगी मतदान केंद्र : इसमें औद्योगिक समूह अल्ट्राटेक सीमेंट लि. अवलपुर, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर, सीटीपीएस चंद्रपुर, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड, और डालमिया सीमेंट लिमिटेड, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर, एसीसी सीमेंट लिमिटेड, कोल माइंस चंद्रपुर, वेकोली वणी-माजरी, साई वर्धा पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड, एम.ई. एल (सेल) चंद्रपुर, बिल्ट बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, राजुरी स्टील मूल, पावर ग्रिड भद्रावती, एम्टा भद्रावती, श्री सिद्धवली इस्पात लिमिटेड, लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड, चमन मेटालिक लि., सनविजय रोलिंग एंड इंजीनियरिंग, लाइमस्टोन प्रा.ली. कोरपना, एमआईडीसी एसोसिएशन, अरबिंदो कोल माइंस भद्रावती, केपीसीएल भद्रावती, जीएमआर वरोरा, सनफ्लोग आर्यन एंड स्टील प्रा. लि. वरोरा इन कंपनियों के माध्यम से कुल 50 मतदान केंद्रों को सजाया जाएगा।

‘थिमैटिक पोलिंग स्टेशन’ : साथ ही बांस संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र चिचपल्ली द्वारा बल्लारपुर, पहामी, खुटाला, लोहारा मतदान केंद्रे, वन विभाग द्वारा बोरगाव देश, संजय नगर, शास्त्रीनगर, दुर्गापुर, चोरा, विसापुर, ब्रम्हपुरी, लोहारा, वाढोणा, पारोधी केंद्रे, आदिवासी विकास प्रकल्प चंद्रपुर व चिमूर द्वारा धोपटाला, नांदा, येरमी येंसापुर, म्हसली, चिमूर, जिवती, पिपरी नेरी, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा ब्रह्मपुरी, बल्लारपुर, घुग्घुस, कोरपना, वडाला पैकु, गड़चांदुर, राजुरा, पंचशील वार्ड, सास्ती, गोवारी इप मतदान केंद्र पर अलग-अलग थीम रखकर ‘थिमैटीक पोलिंग स्टेशन’ तैयार किया जाएगा।

सुविधा आैर सेल्फी प्वाइंट : स्वीप के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मतपत्रों का वितरण किया गया है तथा प्रतिदिन इसकी सत्यापन रिपोर्ट ली जा रही है। जिला सरकारी अधिकारी/कर्मचारी चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्रतिष्ठानों, सभी औद्योगिक समूहों, निगमों, कंपनियों और संस्थानों आदि में अवकाश घोषित किया गया है और मतदान केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा बक्से और चिकित्सा सुविधाएं, विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-ऑटो सुविधाएं, प्रसूति महिलाओं के लिए हिरकनी कक्ष, नर्सरी सुविधाएं , मतदाताओं की सहायता के लिए सहायता कक्ष और प्रतीक्षालय, पेयजल की सुविधा, मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए शेड और सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे।


Created On :   17 April 2024 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story