- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कृषि कार्यालय परिसर में बाघ का...
खौफ: कृषि कार्यालय परिसर में बाघ का मुक्त संचार , राहगीरों की लगी भीड़
- वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल
- कोई बाघिन बता रहा तो कोई तेंदुआ
- मार्ग से गुजरने वालों का लगा जमघट
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के ट्रॉफिक ऑफिस समीप उड़ान पुलिया से सटे कृषि कार्यालय परिसर में बाघ दिखने की चर्चा बुधवार को दिनभर चलती रही। इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। कोई बता रहा था कि 4 शावकों के साथ बाघिन दिखी तो कोई तेंदुआ दिखने की बात बता रहा था। खबर हवा की तरह फैलते ही उड़ान पुलिया से आवागमन करनेवाले दाेपहिया वाहन धारकों की भीड़ जमा हो गई थी। पुल पर कई लोगों ने दोपहिया वाहन खड़े करने की बात पता चलते ही पास में स्थित ट्राॅफिक ऑफिस के टोइंग वाहन ने कुछ दोपहिया को उठाकर ले जाने की जानकारी मिली है। दूसरी ओर सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की परंतु उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। बहरहाल वनविभाग की टीम परिसर में गश्त लगा रही है। जानकारों का कहना है कि, यह अफवाह भी हो सकती है।
गौरतलब है कि, कृषि कार्यालय परिसर में झाड़ियाें से व्याप्त है। पास में ही रेल पटरी है। जबकि कुछ दूरी पर ही चंद्रपुर बिजली केंद्र का क्षेत्र है। यहां बाघ, तेंदुए, भालू जैसे वन्यजीवों का विचरण रहता है। दरअसल इसी क्षेत्र से सटा ताड़ोबा का बफर जंगल है। इससे नागरिकों ने सावधानियां बतरने की अपील भी की जा रही है।
मौके पर नहीं दिखे पगमार्क : जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बरसात के दिन चल रहे हंै। कोई वन्यजीव होता तो उसके पगमार्क जरूर दिखते। वनविभाग की टीम परिसर में गश्त लगा रही है। नागरिक भी सावधानियां बरते। घनश्याम नायगमकर, आरएफओ, चंद्रपुर
कत्लखाने ले जा रहे 75 गौवंश की बचाई जान : गड़चिरोली से मूल होते हुए पड़ोसी तेलंगाना राज्य में 2 ट्रकों से हो रही गौवंश की तस्करी की गुप्त जानकारी मूल पुलिस को मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश मेश्राम के नेतृत्व में टीम बनाकर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान गड़चिरोली से आ रहे ट्रक क्र. एम एच 40 बी एल 6721 और ए पी 29 यू 9326 की मंगलवार सुबह स्थानीय गांधी चौक में तलाशी लेने पर 75 गौवंश कत्लखाने ले जाने का खुलासा हुआ। इस मामले में सैलानी खाजामिया तग्याले ( 28 ), समीर नजीर शेख (28 ), मुनवर खान मदर खान ( 40 ) इन तीनों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लोग फरार बताए गए हैं। सभी गौवंश को चंद्रपुर के दाताला रोड पर स्थित प्यार फाउंडेशन को सौंपा गया है।
Created On :   4 July 2024 6:20 PM IST