- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मित्तल ग्रुप समेत 19 कंपनियों के...
अवसर: मित्तल ग्रुप समेत 19 कंपनियों के साथ चंद्रपुर में होगा 75 हजार 731 करोड़ रुपए का निवेश
- उद्योजकों को किसी टोल नाके से नहीं जाना पड़ेगा
- होगा वन विंडो सिस्टम
- रोजगार के उपलब्ध होंगे साधन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। एडवांटेज चंद्रपुर के माध्यम से लक्ष्मी मित्तल ग्रुप समेत 19 कंपनियों के साथ 75 हजार 721 करोड़ रुपए का सामंजस्य करार हुआ है। यहां उद्योग लगाते समय किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी। कोई भी टोल नाके से जाना न पड़े, इसके लिए वन विंडो सिस्टम करेंगे। प्रशासन व सरकार पूरी शक्ति के साथ खड़ी होकर चंद्रपुर ही नहीं बल्कि देश के विकास में अपना योगदान देंगे, ऐसा कहते हुए राज्य के वन,सांस्कृतिक कार्य तथा मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने ‘देश के निर्माण में चंद्रपुर मैदान में’ ऐसी घोषणा की।
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल, जिला प्रशासन, एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चंद्रपुर व एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ‘एडवांटेज चंद्रपुर 2024-इंडस्ट्रीयल एक्स्पो एण्ड बिजनेस कॉन्क्लेव’ का सोमवार को उद्घाटन हुआ। वन अकादमी के विद्युत हॉल में वे उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस समय कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्री मंगलप्रभात लोढा, विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी विनय गौडा, सीईओ विवेक जॉन्सन, मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल, न्यू ईरा प्रबंधकीय संचालक बालासाहेब दराडे, लॉयड्स के मधुर गुप्ता, कुमरवार, राकेश प्रसाद, राजेश झंझाड, जी. डी. कामडे, आलोक मेहता, के. जी. खुबाटा, मधुसूदन रुंगटा आदि उपस्थित थे। चंद्रपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने आयोजित ‘एडवांटेज चंद्रपुर’ को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार ने शुभकामनाएं दी। पालकमंत्री मुनगंटीवार ने आगे कहा कि, चंद्रपुर अबतक कोल, सीमेंट के लिए जाना जाता था। अब वह ‘कैश’ के लिए भी पहचाना जाएगा। यहां स्थापित हुए उद्योग भविष्य में अच्छा पैसा कमाएंगे। करार हुए कंपनियों के विविध अनुमति के लिए ‘वन विंडो सिस्टम’ तैयार करने के साथ एअरपोर्ट, रेलवे, सड़क आदि बुनियादी सुविधा, कौशल्य विकास के विविध अभ्यासक्रम, संशोधन कार्यक्रम पर अधिक जोर दिया जाएगा।
विधायक जोरगेवार ने कहा कि, उद्योगों में स्थानीय को रोजगार मिले, छोटे उद्योगों के लिए पॉलिसी बने और चंद्रपुर के उद्योगों को सस्ती दर में बिजली उपलब्ध कराकर दे। इस समय सीईओ जॉन्सन ने एडवांटेज विदर्भ व चंद्रपुर जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन ने विविध कंपनियों से किए सामंजस्य करार संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी गौडा ने चंद्रपुर जिले के सामाजिक, औद्योगिक व आर्थिक विकास संबंध में प्रस्तुतीकरण किया। इस समय विडीयो संदेश से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, चंद्रपुर जिले की क्षमता व कमतरता इन सभी बातों का विचार कर इस जिले के विकास के लिए, समृद्ध व संपन्न करने मुनगंटीवार ने 50 वर्ष का विजन तैयार करने के सुचना दिए। चंद्रपुर में एडवेंचर स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्टस, पर्यटन, इलेक्ट्रीक वाहन, रिसॉर्टस, होटल, बांबू, मत्स्य व्यवसाय पर काम करने की जरूरत बताई। कार्यक्रम में उद्योजक, निवेशक, प्रतिनिधिमंडल आदि उपस्थित थे। इस समय मान्यवरों के हाथों प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें 150 स्टॉल्स है।
लोढा ने दिए सफलता के 3 मूलमंत्र : कैबिनेट मंत्री ने मंगलप्रभात लोढा ने कहा कि ‘एडवांटेज चंद्रपुर’ नहीं बल्की ‘एडवांटेज सुधीर मुनगंटीवार’ है। चंद्रपुर को गोल्ड माइन बनाने की क्षमता उनमें है। उन्होंने उपस्थितों को अपने जीवन के सफलता के 3 मंत्र बताए। उन्होंेने कहा कि, जीवन में जो करना है वह बेस्ट करो। जिंदगी में शॉटकर्ट नहीं लेना चाहिए, कड़ी मेहनत के सिवा कुछ नहीं मिलता। सफल व्यापारी वही है जिसके पास अच्छा मैन पॉवर हैं।
चंद्रपुर में बनेगा स्टील प्लान्ट : मेहता : लक्ष्मी मित्तल ग्रुप के संचालक मायनिंग एन्ड स्ट्रॅटेजिक प्रोजेक्ट अलोक कुमार मेहता ने कहा कि, चंद्रपुर में 40 हजार करोड़ का निवेश कर स्टील प्लान्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके माध्यम से 60 हजार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार निर्मिति होगी। इस समय एमआईडीसी के अध्यक्ष मधुसूदन रूंगटा ने भी अपने विचार रखे।
इन कंपनियों के साथ हुआ करार : सोमवार को 19 कंपनियों के साथ सामंजस्य करार किए गए। जिसमें 75 हजार 721 करोड़ रुपए का सामंजस्य करार हुआ है। जिससे परिसर में 50 हजार से अधिक रोजगर निर्माण होने की संभावना है। जिलाधिकारी विनय गौडा ने जिला प्रशासन की ओर से इस करार पर हस्ताक्षर किए। आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड, न्यू ईरा, लॉइड मेटल्स, चंद्रपुर सोलार, अंबुजा सीमेंट, अरविंदो रिअॅलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., राजुरी स्टील, सनफ्लैग एन्ड स्टील कंपनी, अल्फालॉजिक टेक्सेस लिमिटेड, वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड, अल्ट्राटेक एसीसी, डेस्टीनो मिनरल्स, एसआयएडी युएसए, अनंत एव्हियेशन के संचालक, अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
Created On :   5 March 2024 3:24 PM IST