- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में मृतकों के नाम पर कर्ज...
घोटाला: चंद्रपुर में मृतकों के नाम पर कर्ज उठाने वाला सरपंच और शाखा प्रबंधक फरार
- रिश्तेदारों ने राजुरा थाने में दर्ज करवायी रिपोर्ट
- फर्जी दस्तावेज के आधार पर संस्था से कर्ज लिया
- नोटिस आने से खुली पोल
डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। फर्जी दस्तावेज के आधार पर आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था मर्या देवाडा शाखा से मधुकर मेश्राम के नाम पर 68,497 और प्रभाकर मेश्राम के नाम पर 40,090 रुपए का कर्ज गांव के सरपंच और शाखा प्रबंधक ने लिए हैं। जबकि दोनों की मृत्यु हो चुकी है। यह ज्ञात होने पर 75 वर्षीय किसान विट्ठल महादू मेश्राम ने (मृतकों के भाई) ने राजुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। इसकी भनक लगते ही दोनों आरोपी फरार हो गए हंै।सोंडों ग्राम निवासी किसान विट्ठल महादू मेश्राम की पुश्तैनी कृषिभूमि है। सोंडो के सर्वे नं. 42 में 24 और सर्वे नं. 53 में 10 एकड़ खेत हैं। इस जमीन पर गांव के सरपंच जयपाल आत्राम और आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था मर्या देवाडा के शाखा प्रबंधक जगन कुंडलिक दुर्गे ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर संस्था से कर्ज लिया है।
दोनों भाई के नाम सातबारा में दर्ज होने से विट्ठल मेश्राम को सोसायटी की ओर से कर्ज के वसूली का नोटिस आया। जिसके बाद फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेने का मामला उजागर हो गया और विट्ठल ने न्यायालय में फरियाद की। न्यायालय के आदेश पर 28 अप्रैल को राजुरा पुलिस ने सरपंच जयपाल मारोती आत्राम और आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था मर्या देवाडा के शाखा प्रबंधक जगन दुर्गे के खिलाफ धारा 406, 420, 465 ब और 468 के तहत मामला पंजीबध्द किया है। दोनों आरोपी फरार है। इस मामले की जांच कर दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग विट्ठल मेश्राम ने पत्र परिषद में की है।
बालक पर लोमड़ी ने किया हमला : मूल में तहसील के येजगांव में रविवार की रात आंगन में सो रहे 4 वर्षीय बालक पर लोमड़ी ने हमला कर दिया, जिससे बालक घायल हो गया। घायल बालक का नाम सक्षम मारोती सुखदेवे है। ग्रीष्मकाल के दिन होने से सक्षम अपने परिवार के साथ रविवार की रात सो रहा था कि तड़के लोमडी ने सक्षम पर हमला कर दिया। बालक के रोने से परिवार के लोग जागे तो लोमड़ी भाग गई।
Created On :   5 Jun 2024 4:08 PM IST