- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- लगातार बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ...
नाराजगी: लगातार बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ चंद्रपुर में निकला जन आक्रोश मोर्चा
- 300 रुपये रोजी कमाने वालो को 3000 रुपए का बिल
- 200 यूनिट माफ का किया था झूठा वादा
- मांग पूरी न होेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बढ़ रहे बिजली बिल के खिलाफ सोमवार को शहर के गांधी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रवृत्ती फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष आशीष माशीरकर के नेतृत्व में जन आक्रोश मोर्चा निकाला गया। शहर के मुख्य मार्ग से निकले मोर्चा में लोगों ने सरकार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारे लगाए। एशिया का सबसे बड़़ा बिजली निर्मित उद्योग चंद्रपुर में रहने के बावजूद यहां के नागरिकों को भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को बड़ी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इस उद्योग के प्रदूषण की मार नागरिकों को झेलनी पड़ रही है। 300 रुपये रोजी कमाने वालो को भी 3000 रुपए का बिल भेजा जा रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि ने 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, वादा पूरा नहीं हुआ। मोर्चा में लोगों ने 200 यूनिट माफ नहीं, बिजली बिल कम करने के नारे लगाए। बढ़ते बिल को लेकर परेशान लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जन आक्रोश मोर्चा निकाला। यदि बिजली बिल कम नहीं किए गए तो तीव्र अंादोलन करने की चेतावनी आशीष माशीरकर ने दी। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधिमंडल में राहुल देवतले, निषा ढोंगले, शिल्पा कांबले, अशोक माशीरकर, राम मेंढे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दूषित जलापूर्ति के लिए विदर्भ मल्टी सर्विसेस एजेंसी नहीं जिम्मेदार : वरोरा : शहर के मालवीय वार्ड के नागरिकों को दूषित जलापूर्ति किए जाने और इसी पानी की वजह से पूर्वेश वांढरे नामक बालक की 5 जुलाई को मृत्यु हो गई, किंतु विदर्भ मल्टी सर्विसेस एजेंसी शहर को जलापूर्ति न कर महज देखभाल और मरम्मत का काम करती है ऐसी जानकारी कंपनी के संचालक जावेद रजा ने 21 जुलाई को पत्र परिषद में दी है। यहां आयोजित पत्र परिषद में कहा कि वरोरा शहर को 2023-24 में विदर्भ मल्टी सर्विसेस एजंेसी को ठेका मिला है। इस मामले में संबंधित नगर परिषद ने एक जांच समिति स्थापित की है समिति की रिपोर्ट और पूर्वेश वांढरे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उचित कदम उठाने की जानकारी रजा ने दी है।
Created On :   23 July 2024 3:33 PM IST