विवाद: छात्राओं को वॉशरूम में बंद करने का मामला पहुंचा एसपी के पास

छात्राओं को वॉशरूम में बंद करने का मामला पहुंचा एसपी के पास
मामला नटराज इंग्लिश स्कूल का

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । शहर के नटराज इंग्लिश शाला की मुख्याध्यापिका ने 23 छात्राओं को वाशरुम में बंद कर दिया था। युवासेना के हस्तक्षेप से यह गंभीर मामला उजागर हुआ है। इस मामले को लेकर युवासेना जिला प्रमुख विक्रांत सहारे ने शिक्षाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष और आज 10 नवंबर को पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की है। इस समय पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी ने संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि 3 नवंबर को सैनेटरी पैड का उचित तरीके से न फेंकने पर अष्टभूजा क्षेत्र के नटराज इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरकार ने 23 छात्राओं को एक घंटे तक वाॅशरूम में बंद कर दिया था।

एक घंटे बाद छात्राओं को बाहर निकालने के बाद कुछ विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई। इस संबंध में अभिभावकों के साथ युवासेना ने मुख्याध्यापिका से सवाल करने पर उन्होंने गलती हो गई यह कहकर मामले को निपटाने का प्रयास किया। किंतु छात्राओं के साथ हुई इस घटना की शिकायत युवासेना जिला प्रमुख विक्रांत सहारे ने शिक्षाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष और आज 10 नवंबर को पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी से मिलने वालों को युवासेना जिला प्रमुख विक्रांत सहारे, युवती सेना जिलाधिकारी रोहिनी पाटील, युवा शहर अधिकारी शाबाज शेख, युवती सेना उपजिलाधिकारी धनश्री हेडाऊ, युवासेना प्रमुख संदीप रामटेके का समावेश है।

Created On :   11 Nov 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story