- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में लापता सुरक्षा कर्मी का...
जांच: चंद्रपुर में लापता सुरक्षा कर्मी का खदान ओवर बर्डन के अंदर मिली शव
- कुछ समय के लिए बनी तनाव की स्थिति
- दूसरी पाली में ड्यूटी पर था सुरक्षा गार्ड
- परिवार वाले कर रहे थे खोजबीन
डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। पिछले पांच दिनों से लापता वेकोलि सुरक्षा रक्षक साेहेल खान (26) की 28 मई 2024 मंगलवार की दोपहर बल्लारशाह क्षेत्र अंतर्गत सास्ती कोयला खदान के मिट्टी के ढेर में लाश मिली। बता दें कि वेकोलि सास्ती ओपन कास्ट में 24 मई को दूसरी पाली में ड्यूटी पर गए सुरक्षा गार्ड सोहेल खान रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिजनों के सूचना पर वेकोलि ने तलाश शुरू की थी। मंगलवार को सोहेल की दोपहर 3.30 बजे के करीब सास्ती ओबी परीसर में पोकलैन मशीन से खुदाई कर तलाशी करने पर लाश ओवर बर्डन के अंदर मिली। मिट्टी का ढेर हटाते समय लाश मिलने से श्रमिकों में भ्रम फैल गया है। पिछले पांच दिनों से लापता सुरक्षा गार्ड सोहेल खान की काम के दौरान मिट्टी के ढेर में दबकर मृत्यु हुई या हत्या? ऐसी चर्चाएं शुरू थीं।
घटना की जानकारी सोहेल के परिजनों को मिलने पर उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर वेकोलि प्रबंधन पर तीव्र नाराजगी व्यक्त की। परिजनों ने क्षेत्रिय महाप्रबंधक से मिलने की मांग की। जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निैर्माण हो गई थी। क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक द्वारा लिखित आश्वासन देने तथा पुलिस की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर नायब तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, एपीआई भुते, नरेश उरकुडे, कृषि विभाग कर्मचारी, कामगर संगठन तथा विविध राजनीतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
घटना की आशंका : लंच टाइम में खदान में मशीनरी आयडल रहती है तब डीजल चोरी होता है। इस बात को ध्यान में रख हररोज लंच टाइम में सुरक्षा कर्मियों की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान नींद आने, मोबाइल पर गाने सुनते समय लेटा होगा ऐसे में पाली शुरू होने के बाद डंफिंग उसके उपर गिर गई जिससे दबकर उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   29 May 2024 3:38 PM IST