- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मुख्य डाकघर में बैटरी चोरी का...
मुख्य डाकघर में बैटरी चोरी का सुरक्षा रक्षक ही निकला सूत्रधार
- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
- चोरी की 35 में से 19 बैटरियां बरामद
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के मुख्य डाकघर के यूपीएस की चोरी हुई बैटरियों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने चंद घंटों में बरामद कर तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुरायी गई 35 में से 19 बैटरियां बरामद की गई है। किंतु इस चोरी का मुख्य सूत्रधार शुभम अमर समुद्र होकर डाकघर का अस्थायी सुरक्षा गार्ड है। गिरफ्तार आरोपियों में पंचशील चौक घुटकाला वार्ड निवासी शुभम अमर समुद्र (26), करण मुन्ना समुद्र (26) और सनी अनिल किनवरिया (27) का समावेश है। बता दें कि शहर के मुख्य डाकघर के प्रभारी डाकपाल प्रोवंश सरकार (55) ने 8 जून को रामनगर थाने में कुल 1,18,650 रुपए कीमत की 35 यूपीएस की बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी। इस आधार पर रामनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के थानेदार महेश कोंडावार ने विशेष टीम का गठन कर गुप्त सूचना और रिकार्ड के अनुसार उक्त तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और झाड़ियों में छुपाकर रखी 72,810 रुपए कीमत की विविध कंपनी की 19 यूपीएस बैटरी बरामद कर ली। एलसीबी सूत्रों के अनुसार बैटरी चोरी का मुख्य सूत्रधार शुभम अमर समुद्र है। डाकघर के एक सुरक्षा रक्षक की तबीयत अचानक खराब हो जाने से उसने अपनी जगह पर शुभम समुद्र को कुछ दिनों के लिए डाकघर में अस्थाई सुरक्षा गार्ड के रुप में भेजा था। किंतु इस बीच दो से तीन दिनों में शुभम ने अपने मित्रों के साथ मिलकर 35 बैटरियों की चोरी कर ली। इसकी खबर लगने पर डाकपाल सरकार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले को चंद घंटे में सुलझा लिया है। यह कार्रवाई थानेदार महेश कोंडावार के नेतृत्व में एपीआई जितेंद्र बोबडे, पीएसआई विनोद भुरले, संजय आतकुलवार, नितीन रायपुरे, प्रांजल झिलपे, गोपाल आतकुलवार आदि ने की है।
Created On :   10 Jun 2023 6:29 PM IST