- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने...
खुलासा: शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने रिश्तेदार को जिप स्कूल दे दी किराये पर
- सात वर्षों से चल रहा था मामला
- डेकोरेशन व्यवसायी को शाला किराये से दी
- आप ने उजागर किया तो सफाई देने लगे
डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा की राह आसान हो और उनमें शिक्षा के प्रति दिलचस्पी निर्माण हो इसलिए जिला परिषद की स्कूलों को डिजिटल बना रही है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च कर विविध उपक्रमों को भी चलाया जा रहा है। लेकिन इस शिक्षा की राह में निरंतर कोई न कोई रोड़ा निर्माण हो जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा की राह और भी मुश्किल हो जाती है। एक ऐसा ही मामला तहसील के बोर्डा गांव में सामने आया है, जहां शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने प्रस्ताव लेकर अपने रिश्तेदार को जिला परिषद शाला प्रति माह 2100 रुपए के हिसाब से किराये से दे रखी है। यह सब पिछले सात वर्षों से चल रहा है, जिसे आम आदमी पार्टी ने उजागर किया है।आप के जिला उपाध्यक्ष तथा वरोरा भद्रावती विस अध्यक्ष सूरज शहा, युवा जिला उपाध्यक्ष सुमित हस्तक को जिला परिषद शाला एक निजी व्यक्ति को किराये पर देने की जानकारी मिली।
इस आधार पर दोनों मुआयना करने पहुंचे तो पिछले 7 वर्षों से एक डेकोरेशन व्यवसायी को शाला किराये से देने का खुलासा हुआ है। वहां पर डेकोरेशन की सामग्री मिली है। बोर्डा के एक व्यक्ति को 2100 रुपए प्रति महीना किराये से दिया था। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने प्रस्ताव लेकर अपने रिश्तेदार को शाला किराये से देने की जानकारी आप के पदाधिकारियों को मिली। संबंधित शिक्षा विभाग से शाला किराये से देने का गंभीर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर आप ने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अंतत: पंचायत समिति वरोरा के गुटशिक्षाधिकारी ने कार्रवाई करने कदम उठाये और 12 जुलाई शुक्रवार को कार्रवाई कर शनिवार को शाला से सामग्री हटाया है।
कार्रवाई की गई : जिस व्यक्ति को शाला में व्यवसायिक सामग्री रखने की अनुमति दी थी उसकी शिकायत मिली है। शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है।- डी. चहारे , गुटशिक्षाधिकारी पंचायत समिति, वरोरा
Created On :   16 July 2024 3:07 PM IST