- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नकली बीज बेचने वालों की खैर नहीं ,...
सजगता: नकली बीज बेचने वालों की खैर नहीं , चंद्रपुर में कृषि विभाग है पूरी तरह अलर्ट
- चिमूर, नेरी, शंकरपुर, खड़संगी में हुई कृषि केंद्रों की जांच
- किसान इन दिनों ख्ररीफ सीजन की तैयारी में जुटा
- खेती-किसानी को लेकर मार्गददर्शन भी किया जा रहा
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर) । किसान इन दिनों ख्ररीफ सीजन की तैयारी में जुटा है। ऐसे में नकली बीज बेचने वाली कंपनी सक्रिय है। ऐसे समय पर कुछ कंपनियां किसानों के साथ धोखाधड़ी करती है किंतु इस सीजन में किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो इसके लिए कृषि विभाग ऐसे विक्रेताओं पर पैनी नजर रखे है। इस दौरान कृषि विभाग ने चिमूर, नेरी, शंकरपुर और खडसंगी के कृषि सेवा केंद्र की जांच की है।
नकली बीज और खाद की बिक्री न हो इसके लिए तहसील कृषि अधिकारी डी.ए. तिखे, कृषि अधिकारी वी.के. शेंडे, मंडल कृषि अधिकारी वी.जे. रामटेके, कृषि सहायक टी.वी. येसनकर, ए.बी. रंधये की टीम ने चिमूर तहसील के चिमूर, नेरी, शंकरपुर, खडसंगी के विविध कृषि केंदों की तलाशी ली। इस अवसर पर बीज और खाद की जांच की गई। तहसील के लाइसेंसधारी कृषि सेवा केंद्र की जांच करने का काम छापामार दल ने शुरू किया है।
किसान इस प्रकार बरतें सावधानी : हर बार किसान उन्नत बीज के नाम पर ठगा जाता है। इसलिए कृषि विभाग ने किसानों को नुकसान से बचाने का बीड़ा उठाया है। सामान्य रूप से बीज चार से सात दिनों में अंकुरित होते हैं। इसके लिए किसानों को हर फसल की अवस्था का निरीक्षण करना आवश्यक है। बीज खरीदी करते समय दुकानदारों से पक्की रसीद लंे, बुआई के बाद टैग पर उल्लेखित प्रमाण से कम बीज उगने पर पास के तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय, कृषि अधिकारी पंचायत समिति से नमूनों की जांच कराकर शिकायत करें, नकली बीज के मामले में कृषि विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। नकली बीज बेचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। इससे नकली बीज बेचने वालों में दहशत फैली है।
Created On :   15 Jun 2024 3:31 PM IST