- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- रिश्वतखोरी मामले में एसीबी के हत्थे...
दबिश: रिश्वतखोरी मामले में एसीबी के हत्थे चढ़ा फरार आबकारी अधीक्षक पाटील
- मामला आबकारी विभाग के अधिकारियों के रिश्वत लेेने का
- अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
- अन्य दो अधिकारियों पर निलंबन की गाज
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । नई बियर शॉपी को लाइसेन्स देने के काम के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में सप्ताहभर से फरार आरोपी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक संजय पाटील को आखिरकार एसीबी की टीम ने धर दबोचा। पाटील को महाबलेश्वर के पंचगनी से पकड़े जाने की खबर मिली है। एसीबी ने 14 मई को 5 बजकर 10 मिनट पर गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश करने पर 2 दिन पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य आरोपी पकड़े जाने के बाद कई राज खुलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि, घुग्घुस निवासी शिकायकर्ता को नई बियर शॉपी का लाइसेन्स निकालना था। इसके लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में पिछले वर्ष नवंबर माह में नियमानुसार आवेदन किया था। इसके लिए खारोडे ने अधीक्षक पाटील व खुद के लिए 1 लाख रुपए की मांग की थी। शिकायत देने के बाद एसीबी ने जांच पड़ताल कर खारोडे ने 1 लाख की मांग कर कार्यालय अधीक्षक अभय खताड के माध्यम से रिश्वत स्वीकार की। इसके बाद अधीक्षक संजयकुमार जयसिंगराव पाटील, दुयम निरीक्षक चेतन माधवराव खारोडे, कार्यालय अधीक्षक अभय खताड के खिलाफ 8 मई को शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
पाटील छोड़ अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें एसीबी ने दो दिन के रिमांड पर रखने के बाद अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था। सोमवार को ही पाटील के अग्रिम जमानत याचिका को जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया था। वहीं दो आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। इस दौरान एसीबी ने फरार अधीक्षक पाटील की के घरों पर छापा मारकर लाखों का माल जब्त करने के साथ संपत्ति के कई कागजाद बरामद करने की जानकारी मिली थी। पाटील कोल्हापुर जिले से गायब होने के बाद सातारा जिले के पंचगनी के एक रिसोर्ट में होने की जानकारी मिली। एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसे हिरासत में लेकर चंद्रपुर लाया गया। मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। न्यायालय ने दो दिन का पीसीआर मंजूर किया है। मामले की एसआईटी जांच और अधिकारियों के संपत्ति की जांच करने की मांग उठ चुकी है। इसकी शिकायतंे पालकमंत्री मुनगंटीवार, विधायक अडबाले ने क्रमश: मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तक पहुंचाई है। बहरहाल मामले की जांच एसीबी कर रही है।
खारोडे व खताड निलंबित, पाटील के निलंबन का प्रस्ताव सरकार के पास: मामले में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दुयम निरीक्षक चेतन खारोडे और कार्यालय अधीक्षक अभय खताड को निलंबित किया गया है। वहीं अधिक्षक संजय पाटील का निलंबन का प्रस्ताव सरकार की ओर भेजा गया है।
Created On :   15 May 2024 8:19 AM GMT