- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- आवारा श्वान के हमले में बालक गंभीर
आवारा श्वान के हमले में बालक गंभीर
डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर)। शौच के लिए गए दो बच्चों पर घर लौटते समय आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। इसमें कक्षा तीसरी में पढ़ने वाला आठ वर्षीय बालक घायल हो गया। जख्मी बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।जानकारी के अनुसार, मूल तहसील के फिस्कूटी में खेतिहर मजदूर किशोर चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ तथा पांच वर्षीय शौर्य शाम के समय शौच के लिए गए थे। वह दोनों भाई घर लौट रहे थे, तभी अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने उन पर हमला किया, जिसमें बड़ा भाई सिद्धार्थ जमीन पर गिर पड़ा लेकिन छोटा भाई बचकर अपने घर भाग गया। कुत्तों ने सिद्धार्थ पर हमला कर हाथ, पैर, पेट तथा गर्दन पर नोचकर जख्मी किया। इस हमले में सिद्धार्थ गंभीर जख्मी होने से उसे मूल के अस्पताल मंे भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने से उसे चंद्रपुर के अस्पताल में भेजा गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे तत्काल नागपुर इलाज हेतु भेजा गया है। आठ वर्षीय बालक सिद्धार्थ तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। परिवार की आर्थिक हालत नाजुक होने की वजह से सरकार से जख्मी सिद्धार्थ के इलाज हेतु सहायता करने की मांग सरपंच नितीन गुरुनुले ने की है।
Created On :   15 Jun 2023 4:37 PM IST