तफ्तीश: शराब छोड़ने के लिए दवा लेने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से दो युवकों की मौत

शराब छोड़ने के लिए दवा लेने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से दो युवकों की मौत
  • वैद्य से दवा लेने के बाद बिगड़ी तबीयत, दो की हालत गंभीर
  • दो की हालत गंभीर होने पर इलाज चल रहा
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भद्रावती तहसील के वड़ेगांव गुड़गांव के कुछ युवाओं की शराब छोड़ने के लिए दवा लेने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई और दो की हालत गंभीर होने पर इलाज चल रहा है। यह घटना 21 मई की शाम लगभग 6 बजे घटी है।

घटना भद्रावती तहसील के गुड़गांव की है। भद्रावती पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतकों में गुड़गांव निवासी सहयोग सदाशिव जीवतोड़े (19) और प्रतीक घनश्याम दडमल (26) शामिल हैदो। सदाशिव पुंजाराम जीवतोड़े (45) और सोमेश्वर उद्धव वाकडे (35) का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त चारों व्यक्ति 21 मई की सुबह 9 बजे कार से वर्धा जिले के एक वैद्य के पास गए थे और एक बैद्य से शराब छोड़ने की दवा लेकर दोपहर में अपने गांव लौटे थे।

शाम के समय इन चारों की तबीयत अचानक बिगड़ने से भद्रावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उपचार के दौरान दो की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भद्रावती पुलिस ने शवों का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भद्रावती भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।

कोल साइडिंग पर पलटी ट्राॅली : घुग्घुस न्यू कोल साइडिंग में बुधवार की सुबह 8 बजे के दरमियान कोयला खाली करते समय ट्राॅली पलटी होकर कैबिन पर गिरने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत है की कोई जनहानि नहीं हुई किंतु ट्रक का भारी नुकसान हुआ है।

बीटी कपास के साथ आरोपी पकड़ाए : चिमूर (चंद्रपुर). तहसील के भिसी में अनाधिकृत संदेहास्पद बीटी कपास बीजों की बिक्री और भंडारण की गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार दल और तहसील कृषि अधिकारी ने मंगलवार की रात संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस दौरान 1 लाख 72 हजार 620 रुपए का माल जब्त कर आरोपी विनोद गिरीधर डुकरे के खिलाफ भिसी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

खरीफ के सीजन में जिले में प्रतिबंधित बीटी कपास बीजों की बिक्री का पूर्वानुमान होने से जिला कृषि कृषि विभाग ने पहले ही सावधानी की अपील कर छापा मार दल का गठन किया गया है। मंगलवार की रात छापा मार दल और तहसील कृषि अधिकारी को सूचना मिली कि विठ्ठल रुख्मिनी मंदिर के पीछे रहने वाले विनोद डुकरे ग्रामीण परिसर में प्रतिबंधित एचटीबीटी कपास के बीजों की बिक्री कर रहे हैं। साथ ही इन बीजों का भंडारण कर रहे हंै। इस आधार पर आरोपी के घर के पास विठ्ठल रुक्मिनी मंदिर के पीछे प्रकाश किसन डुकरे के नाम वाले गिरे पड़े घर पर दल ने छापा मारकर कार्रवाई की है। तलाशी के दौरान घर से 1 लाख 72 हजार 620 रुपए का माल बरामद हुआ। टीम ने माल जब्त कर 8 पैकेट जांच के लिए भेजा है। यह कार्रवाई छापा मार दल के तहसील कृषि अधिकारी ज्ञानदेव तिखे, जिला परिषद चंद्रपुर मुहिम अधिकारी लकेश कटरे, जिला गुण नियंत्रक निरीक्षक जी.अ.कृ.अ. चंद्रपुर श्रावण माधव बोढे, शंकरपुर के मंडल कृषि अधिकारी नाशिकराव माटे, नेरी के कृषि पर्यवेशक राजू केशव निखारे, कृषि पर्यवेशक विलास कवडू शेंडे, भिसी पुलिस हवलदार किशोर रायपुरे ने की है।

--

Created On :   23 May 2024 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story