- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में दूसरे दिन एक और बाघ की...
वन विभाग की बढ़ी चिंता: चंद्रपुर में दूसरे दिन एक और बाघ की मौत
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत तलोधी बालापुर वनपरिक्षेत्र के गोंविदपुर बिट में कुएं में गिरने से बाघ की मौत की घटना के दूसरे दिन फिर से सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत व्याहाड़ खुर्द उपवन परिक्षेत्र के सामदा बु. वन बिट के कम्पार्टमेंट क्रं. 201 में रामदास देवतले के अतिक्रमित खेत में एक बाघ मृत अवस्था में मिला है। मृत बाघ मादा शावक की मृत्यु संदेहास्पद है। इस घटना के साथ जनवरी से अब तक जिले में कुल 22 बाघों की मौत हो चुकी है।
वन विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही सावली के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजुरकर, व्याहाड़ खुर्द उप वन क्षेत्र के अतिरिक्त क्षेत्र सहायक आर.जी. कोडापे और उनकी टीम मौके पर पहुंची बाघ के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मादा शावक की आयु 1 वर्ष के आस पास है। सूत्रों के अनुसार बाघ की मौत दो से तीन दिन पूर्व दुर्घटना में होने की आशंका है। मौत का वास्ताविक कारण पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा। अनुमान है कि इस बाघ की मौत तीन या चार दिन पहले हुई होगी। जिले में बाघों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जो वनविभाग के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
Created On :   26 Dec 2023 4:47 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- चंद्रपुर समाचार
- Chandrapur samachar
- Chandrapur news in hindi
- Chandrapur news
- Chandrapur hindi news
- Chandrapur latest news
- Chandrapur breaking news
- latest Chandrapur news
- Chandrapur city news
- चंद्रपुर न्यूज़
- Chandrapur News Today
- Chandrapur News Headlines
- Chandrapur Local News
- Another
- tiger dies
- Chandrapur
- the second day