अनदेखी: दूषित पानी पीने से बालक की मौत, घटना के विरोध में युवक की टॉवर पर चढ़कर वीरुगिरी

दूषित पानी पीने से बालक की मौत, घटना के विरोध में युवक की टॉवर पर चढ़कर वीरुगिरी
  • 15 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
  • दूषित जलापूर्ति से स्वास्थ्य खतरे में
  • दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। वरोरा शहर के मालवीय वार्ड निवासी वांढरे परिवार के चार वर्षीय बालक का दूषित पानी पीने से मृत्यु होने का आरोप मालवीय वार्डवासियों ने लगाया था। घटना को 15 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मृतक पूर्वेश के परिवार को न्याय देने तथा संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता वैभव डहाणे शुक्रवार 19 जुलाई की सुबह 6 बजे से शाम 6.30 बजे तक तहसील कार्यालय परिसर के टॉवर चढ़कर आंदोलन शुरू कर दिया। जिससे प्रशासन में खलबली मच गई। मालवीय वार्ड में दूषित जलापूर्ति रही है, जिसका असर नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। नप प्रशासन जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कर नागरिकों को स्वच्छ जल मुहैया करें। मृतक पूर्वेश को आर्थिक सहायता प्रदान करें। दोषी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज तहसील कार्यालय क्षेत्र के टावर पर चढ़कर अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया।

आंदोलन स्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयोमी साटम, तहसीलदार योगेश कौटकर, नप मुख्याधिकारी गजानन भोयर, पुलिस निरीक्षक अजिंक्य तांबडे, सामाजिक और राजनीतिक नेता और अन्य प्रशासन पहुंचे। आंदोलकारी वैभव डहाणे को टॉवर से निचे उतारने प्रशासन ने कई प्रयास किए। लेकिन ठेकेदार पर अपराध दर्ज करने की मांग पर अडा था। दरमियान पूर्वेश के परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ ही जलापूर्ति करने वाली कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग उबाठा शिवसेना के जिला प्रमुख मुकेश जिवतोडे तथा रवी शिंदे ने की। आखिरकार एसडीओ ने बैठक बुलाई, बैठक में उपविभागीय अधिकारी शिवनंदा लंगाडापुरे ने बताया कि इस मामले का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा। तब जाकर वैभव डहाने टावर से नीचे उतरा। इस दौरान तहसील कार्यालय में बड़े पैमाने पर मालवीय वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

थाने में की शिकायत : मृतक पूर्वेश के पिता ने नगरपालिका मुख्याधिकारी प्रशासक तथा जलापूर्ति करने वाली कंपनी पर अपराध दर्ज करने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की है।

जांच पूरी होने में तीन दिन लगेंगे : पानी के सैम्पल प्रयोग शाला में 8 जुलाई को पहुंचे। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। साथ ही जांच समिति में जो दोषी रहेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। जांच पूर्ण होने तीन दिन लगेंगे। गजानन भोयर, मुख्याधिकारी

Created On :   20 July 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story