- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- झुक गया वर्धा नदी का नया बेलोरा...
घटिया काम: झुक गया वर्धा नदी का नया बेलोरा पुल, निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
- आवागमन शुरू हुआ तो यह पुलिया नागरिकों के लिए जानलेवा
- राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन फिरा पानी
- मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की उठी आवाज
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)।पिछले 18 दिनों में बिहार राज्य में लगभग 12 पुल ढहने की घटना सामने आयी है। ऐसे में वर्धा नदी पर बन रहा नया बेलोरा पुल भी झुकने पर उसके निर्माणकार्य पर सवाल उठ रहे हैं। घुग्घुस से वणी महामार्ग को जोड़ने वाला वर्धा नदी पुल पुराना होने पर 10 जुलाई 2018 को 24 करोड़ 69 लाख 12345 के अंदाजित निधि से अठारह माह के भीतर 9 जनवरी 2020 तक पुल का निर्माणकार्य पूर्ण करना था।
नए पुल निर्माणकार्य कार्य का ठेका पुणे स्थित मे. एम. बी. घारपुरे इंजीनियर्स व कॉन्टैक्टर को दिया गया। लेकिन घटिया स्तर के निर्माणकार्य के कारण इस निर्माणधीन पुल के पिल्लर तथा मुख्य पुल यह बीच से ही झुक गया है।
निर्माण के पूर्व पुलिया की ऐसी स्थिति है, तो यदि इस पुलिया से आवागमन शुरू हुआ तो यह पुलिया नागरिकों के लिए जानलेवा बन सकता है। नागरिकों द्वारा नए पुल बनने के बाद परिवहन में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। परंतु निर्माण कार्य के दौरान ही नए पुल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही झुक जाने के कारण नागरिकों में निर्माण कार्य में हुई लापरवाही के कारण रोष व्याप्त हो रहा है।
जांच का दिया आश्वासन : बेलोरा पुलिया परिसर में नए पुल का निर्माण कार्य की जांच करने की मांग कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजू रेड्डी ने जिलाधिकारी से निवेदन के माध्यम से की। दरमियान उपजिलाधिकारी तथा अपर दंडाधिकारी पवार ने बताया पुलिया की अभियंता के माध्यम से जांच कर संबंधित कंपनी पर कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सैयद अनवर, अलीम शेख, रोशन दंतलवार, विशाल मादर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
Created On :   6 July 2024 4:54 PM IST