मांग: आशा वर्कर और गटप्रवर्तकों का जिला परिषद पर मोर्चा

आशा वर्कर और गटप्रवर्तकों का जिला परिषद पर मोर्चा
सीईओ के माध्यम से सीएम को भिजवाया निवेदन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गट प्रवर्तकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर सरकारी वेतन व भत्ता और आशा वर्करों को न्यूनतम 26 हजार वेतन के साथ विविध मांगों के लिए सोमवार सीआईटीयू और आयटक के बैनर तले जिला परिषद के सामने धरना आंदोलन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को विविध मांगों का निवेदन भेजा है।

सीएम को भेजे निवेदन में गट प्रवर्तक सरकारी वेतन भत्ता, और आशा वर्कर को न्यूनतम 26 हजार वेतन के अलावा ठेका कर्मचारियों को वार्षिक 15 वेतनवृध्दि और 15 प्रतिशत बोनस, गट प्रवर्तकों को बिना भुगतान के लिए आनलाइन काम न सौंपे, प्रतिवर्ष दीवाली पूर्व एक महीने मानधन इतना बोनस, आशा स्वयंसेविकाओं को आनलाइन काम न बताये, आशा वर्करों को एक महीने मानधन के बराबर दीपावली बोनस आदि की मांग के लिए आज जिप के सामने धरना आंदोलन कर जिप अधिकारी को निवेदन सौंपा है। धरना, आंदोलन में रामेशचंद्र दहिवडे, राजेश पिंजरकर, प्रमोद गोडघाटे, विद्या निब्रड, किशोर जामदार, अरुण भेलके, आशा व गटप्रवर्तक शोभा कुरेकर, अर्चना गिरसावडे, सुलभा पाटील, सायली बावणे, उषा येनूरकर, उषा मुन, संगीता डोरलीकर, सुगंधा शेंडे, अभंगा चहांदे, श्रद्धा पंचांबाई के साथ बडी संख्या में आशा वर्कर की महिलाएं शामिल थी।

Created On :   25 Oct 2023 12:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story