खरीदी-बिक्री: चंद्रपुर में 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी

चंद्रपुर में 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी
फेडरेशन के 42 और आदिवासी विकास विभाग के 35 केंद्र में हो रही खरीदी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत धान की खरीदी 9 नवंबर से शुरू हो गई है। विपणन संघ के 42 और आदिवासी विकास विभाग के 35 खरीदी केंद्राें के माध्यम से धान खरीदी की जा रही हंै। खरीदी प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। इन केंद्रों पर समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर धान खरीदी हो रही है शासन द्वारा निर्धारित दर एवं समयावधि में जिले के ऑनलाइन पंजीकृत किसान खरीदी केंद्र पर जाकर अपना धान बेचें। धान बिक्री के लिए लाते समय किसान अपना आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड, खेत का सातबारा, बैंक खाता पासबुक लेकर खरीदी केंद्र में जाएं और निर्धारित अवधि के अंदर धान बेचें। यदि कोई समस्या हो तो जिला विपणन अधिकारी और आदिवासी विकास निगम के प्रादेशिक प्रबंधक कार्यालय से संपर्क करने की अपील जिला आपूर्ति अधिकारी अजय चरडे ने की है।


Created On :   18 Nov 2023 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story