- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- राष्ट्रीय शालेय मैदानी क्रीड़ा...
खेल स्पर्धा: राष्ट्रीय शालेय मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा के लिए चंद्रपुर नगरी तैयार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य मंत्री एवं चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में 67वें नेशनल स्कूल फील्ड स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है। ‘मिशन ओलिंपिक 2036' के एकमात्र लक्ष्य को ध्यान में रखकर आयोजित प्रतियोगिता मंगलवार, 26 दिसंबर को तहसील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बल्लारपुर में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता के मौके पर चंद्रपुरनगरी की सूरत बदल गई है। विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया है और दीवारों को विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित रंगीन चित्रों से सजाया गया है। अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए चंद्रपुरनगरी तैयार है। राष्ट्रीय गौरव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में ओलिंंपिक प्रतियोगिता भारत में कराने का संकल्प लिया है।
अत: मिशन ओलिंंपिक के अवसर पर बल्लारपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से किया जाना चाहिए, ऐसा वन, सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा जिला पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा दिया गया। इसके अनुसार पूरी तैयारी की गयी है। 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 3000 खिलाड़ी, उनके गाइड, अंपायर, माता-पिता, खेल प्रशिक्षक आदि भाग लें रहे हैं। उनके भोजन एवं आवास की अच्छी व्यवस्था है। साथ ही इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति, उद्घाटन समिति, स्वागत समिति, आवास समिति, सहायता कक्ष, भोजन समिति, खेल कार्यक्रम एवं शिकायत निवारण समिति, स्थानीय पर्यटन समिति, प्रचार एवं बुनियादी ढांचा समिति, परिवहन समिति, सांस्कृतिक कार्य समिति , सुरक्षा समिति, स्वच्छता समिति आदि समितियों का गठन किया गया है। इस संबंध में, वन, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री और चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने समय-समय पर समीक्षा कर प्रशासन को समायोजित निर्देश दिए हैं। उसी के अनुरूप प्रतियोगिता की योजना बनाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा 25 दिसंबर को चंद्रपुर व बल्लारपुर शहर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत जिलाधिकारी, सीईओ विवेक जॉन्सन, एसपी रवींद्रसिंह परदेशी, सहायक जिलाधिकारी मुरुगानंथम एम., उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू, जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व क्रीड़ा संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए थे।
Created On :   26 Dec 2023 5:24 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- चंद्रपुर समाचार
- Chandrapur samachar
- Chandrapur news in hindi
- Chandrapur news
- Chandrapur hindi news
- Chandrapur latest news
- Chandrapur breaking news
- latest Chandrapur news
- Chandrapur city news
- चंद्रपुर न्यूज़
- Chandrapur News Today
- Chandrapur News Headlines
- Chandrapur Local News
- Chandrapur
- city ready
- national
- school
- field
- sports
- competition