संवाद: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - कोलाम आदिवासियों के प्रकृति प्रेम पर टिके हैं वन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - कोलाम आदिवासियों के प्रकृति प्रेम पर टिके हैं वन
टू वे कनेक्टीविटी से पीएम मोदी ने कोलाम आदिवासियों के साथ साधा संवाद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में आदिवासियों के विकास के लिए पीएम जनमन योजना शुरू की गई है। इस अवसर पर गड़चांदूर स्थित बालाजी सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टू वे कनेक्टीविटी प्रणाली के जरिए देश की आदिम कोलम जनजाति के नागरिकों से संवाद साधा।

कार्यक्रम में विधायक सुभाष धोटे, सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी मुरुगानंथम एम., उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुभाष पवार, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना सालुखे, राजुरा एसडीओ रवींद्र माने, कोरपना तहसीलदार रणजीत यादव, चिमूर के प्रकल्प अधिकारी प्रवीण लाटकर, नागपुर सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्था संचालक डॉ. पुरुषोत्तम मडावी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कटारे, आदिवासी सेवक राघोजी गेडाम, बंडू गेडाम के साथ विविध विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। विधायक धोटे ने कहा कि क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर से योजनाओं का क्रियान्वयन से शुरू है लेकिन योजनाओं में अनेक बाधाएं आ रहीं हंै। शबरी आदिवासी घरकुल योजना में 1.20 लाख, पी.एम. जनमन योजना में 2.50 लाख दिए जा रहे हैं। इस परिसर के कोलाम वनों पर प्रेम करते हंै इसलिए वन टिके हुए हैं।

उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू ने कहा प्रकल्प अधिकारी मुरुगानंथम एम. के मार्गदर्शन में एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय और व अन्य विभाग के सहयोग से 3 जनवरी से कुल 8,934 आधार कार्ड, घरकुल योजना, जाति प्रमाणपत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्यमान भारत कार्ड, आय प्रमाणपत्र, िनवास प्रमाणपत्र, संजय गांधी निराधार व श्रावणबाल योजना प्रमाणपत्र वितरित किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गडचांदूर के अलावा देश के छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर, मध्यप्रदेश के शिवपुरी, महाराष्ट्र के नाशिक जिले के इगतपुरी, आंधप्रदेश तथा झारखंड राज्य के जुमला के आदिम जनजातियां से संवाद साधा। इस समय राजुरा, कोरपना, जिवती तहसील के आदिम कोलामों को अतिथियों के हाथों प्रमाणपत्र, घरकुल, ट्रैक्टर आदि का वितरण किया गया।

Created On :   16 Jan 2024 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story