- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में खिलाड़ी...
क्रीड़ा: राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में खिलाड़ी दिखा रहे दम-खम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । बल्लारपुर तहसील के विसापुर खेल मैदान पर शुरू 67 वें राष्ट्रीय शालेय मैदानी खेल स्पर्धा के विविध खेलों में खिलाड़ी अपना दम-खम दिखा रहे हैं। आज 100 मीटर की दौड़ स्पर्धा में महाराष्ट्र के जेसन कॅस्टेलीना ने 11.03 सेकंड में दूरी पूरी कर नया रिकार्ड बनाया है। अंडर 19 युवा समूह के 100 मीटर दौड़ में महाराष्ट्र के जेसन कॅस्टेलीनो ने 11.03 सेंकड में दूरी पूरी कर अव्वल, आंध्रप्रदेश के वल्लीगी हिमतेजा ने 11.15 और महाराष्ट्र के दुर्वेश पवार ने 11.23 सेकंड में दूरी तय कर क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं युवतियों की दौड़ में कौंसिल फार द इंडियन स्कूल की सिया सावंत ने 11.65 सेकंड में दूरी तय कर अव्वल स्थान, महाराष्ट्र की अलिजा मौला और तामिलनाडू की अभिनया आर. ने द्वितीय और तृतीय स्थान 12.17 और 12.31 सेकंड में दूरी पूरी कर हासिल किया है।
आज युवक-युवतियों की अंडर 19 थाली फेंक, गोला फेंक, ट्रीपल जंप, बांबू जंप, 1500 मीटर, 400 मीटर और 100 मीटर दौड, 4 बाई 100 रिले, 5000 मीटर पैदल चलने, 3000 मीटर चलने की स्पर्धा में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालकों के 400 मीटर दौड में केरल के अभिराम पी. ने प्रथम, पश्चित बंगाल के स्वपन अहीर ने द्वितीय और कर्नाटक के एन. ध्रुव बल्लाल ने तृतीय क्रमांक हासिल किया है। उसी प्रकार बालिकाओं में केरल की ज्योतिका एम. ने प्रथम, कर्नाटक की रियाश्री और केरल की सारिका सुनिलकुमार ने द्वितीय और तृतीय क्रमांक प्राप्त किया है। अंडर 19 युवाओं की लांग जंप में मोहहम्द मुहास ने 7.28 मीटर की जंप कर अव्वल, हरियाणा के मोहम्मद अत साजीद ने 7.22 मीटर के साथ द्वितीय और मोहम्मद तैसिफ ने 7.09 मीटर लांग जंप लगाकर तृतीय क्रमांक प्राप्त किया है।
Created On :   30 Dec 2023 11:07 AM GMT
Tags
- महाराष्ट्र
- चंद्रपुर समाचार
- Chandrapur samachar
- Chandrapur news in hindi
- Chandrapur news
- Chandrapur hindi news
- Chandrapur latest news
- Chandrapur breaking news
- latest Chandrapur news
- Chandrapur city news
- चंद्रपुर न्यूज़
- Chandrapur News Today
- Chandrapur News Headlines
- Chandrapur Local News
- Players
- showing their
- strength
- national
- sports competition