- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने...
विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में हो रही दिक्कत
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर के वड़गांव वार्ड के गायत्री नगर स्थित मोबाइल टावर बेमौसम बरसात और तेज आंधी की वजह से धराशायी हो गया था। एक महीने बाद भी कंपनी की ओर से इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। नतीजा इंटरनेट के अभाव में वार्ड निवासी हलाकान हो चुके हैं। अनेक लोग और विद्यार्थियों के काम अटके पड़े हैं।
वड़गांव जैसे घनी बस्ती वाले परिसर में पुराने टावर जैसा 131 फीट ऊंचे टाॅवर का नागरिकों ने विरोध किया था किंतु अप्रैल के महीने में अनेक बार बेमौसम बरसात और तेज आंधी आती रही। इस वजह से 22 अप्रैल को टाॅवर धराशायी हो गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किंतु इंटरनेट सुविधा ठप पड़ने से अब साधारण ऊंचाई का टाॅवर खड़ा करने अथवा वैकल्पिक व्यवस्था की मांग निवासी कर रहे हंै। हाल ही में कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग और अन्य प्रकार की परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। वड़गांव परिसर में इंटरनेट न होने की वजह से इन विद्यार्थियों को इंटरनेट कैफे में जाकर सैकड़ों रुपए खर्च कर आवेदन भरना पड़ रहा है। इसके अलावा अनेक लोग अनेक प्रकार के काम घरों में लैपटाप, मोबाइल और कम्प्यूटर पर करते हंै उन्हें भी दिक्कत आ रही है। जिन लोगों ने जिया फाइबर कनेक्शन लिया है उन्हें सिम कार्ड शुरू रखने के लिए अलग से मासिक शुल्क देना पड़ रहा है। इसलिए इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग वाड़गांव वासियों ने की है।
Created On :   2 Jun 2023 3:59 PM IST