- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में एल्युमिनियम का तार...
कार्रवाई: चंद्रपुर में एल्युमिनियम का तार चुराने वाले गिरोह को पकड़कर पुलिस ने माल किया बरामद
- नई बिजली लाइन का चल रहा है काम
- मौके से एल्युमिनियम तार ले उड़ा आरोपी
- पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पडोली (चंद्रपुर)। नई बिजली लाइन बिछाने खंभे पर लगाए गए एल्युमिनियम तार की चोरी करने वाले गिरोहों को पड़ोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखों रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार फिर्यादी श्याम वाटमुरे द्वारा पडोली पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज की। जिसमें बताया गया कि उनके विश्वनाथ प्रोजेक्ट लिमिटेड हैद्राबाद इस निजी कंपनी से महावितरण कंपनी द्वारा नई बिजली लाइन बिछाने का काम लिया है। जिसके तहत देवाडा, वेंडली, मार्डा, चोराला, शिदुर में बिजली लाइन का काम शुरू है। कंपनी ने देवाडा से चोराला खेत में बिजली लाइन के लिए बिजली के नए खंभे लगाकर उसपर एल्युमिनियम तार लगाने का काम शुरू है। 21 मई से 23 मई 2024 के दरमियान अज्ञात चोरों ने देवाडा से चोराला खेत से बिजली लाइन के लिए लगाए अंदाजन 5 ते 6 खंभे से 150 मीटर एल्युमिनियम तार कीमत 60 हजार रुपए माल चोरी की।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दरमियान मुखमिर द्वारा मिली जानकारी पर पुलिस ने आरोपी सागर सुभाष रंगारी (19) रा. दाताला, रोहित आदेश ईलमकर (25), अंकित महेश मोहबे (19) दुर्गापुर, प्रशांत सुरेश डोंगरे (22) इंदिरा नगर चंद्रपुर, आदित्य शेषराव नगराले (19) दुर्गापुर, सोनु निलराज कांबले (24) दुर्गापुर, स्वप्निल यादव ढोस्के (25) दुर्गापुर, रोहन रूपचंद शहारे (23) दुर्गापुर, कृष्णा मंगल ढुमले (18) दुर्गापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दरमियान उन्होंने टालमटोल के जवाब दिए।
अधिक पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 के तहत अपराध दर्ज कर किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से सामग्री सहित 5 लाख 15 हजार 20 रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नागेशकुमार चतस्कर, पुलिस उपनिरीक्षक विटोले के नेतृत्व में डीबी इंचार्ज कैलास खोब्रागडे, पीसी विनोद वानकर, प्रतीक हेमके, धीरज भोयर, कोमल मोहजे, पंकज किटे, संदीप सातपुते ने अंजाम दिया।
Created On :   1 Jun 2024 4:58 PM IST