- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- खदान से निकली ओवरबर्डन मिट्टी के...
खदान से निकली ओवरबर्डन मिट्टी के नीचे दबकर एक मृत
डिजिटल डेस्क, माजरी (चंद्रपुर)। कर्नाटक एम्टा कोयला खदान से निकली ओवरबर्डन की मिट्टी के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना भद्रावती माजरी मार्ग के चालबर्डी मोड़ के पास हुई। मृतक का नाम चालबर्डी निवासी अनिल विठ्ठल मत्ते (38) है। सोमवार को मृतक का शव मिलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार विजय रामदास मत्ते चालबर्डी का निवासी है वह अने खेत में निजी काम के लिए एम्टा खदान से निकली ओवरबर्डन की मिट्टी डाल डाल रहा था। चालबर्डी मोड़ से हाइवा ट्रक न जाने के कारण मिट्टी चालबर्डी मोड़ पर डंप कर वहां से ट्रैक्टर की सहायता से मिट्टी ले जाना था किंतु वहां मिट्टी डाले जाने से चालबर्डी के निवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इसलिए 17 जून रात 8.15 बजे अनिल मत्ते अन्य चार लोगों के साथ वहां पर पहुंचे और विजय मत्ते से मिट्टी डालने को लेकर विवाद और मारपीट हो गई। विवाद के बाद अनिल मत्ते के साथ आए अन्य चारों लोग वहां से चले गए किंतु अनिल मत्ते अपनी बाइक क्रं. एमएच 34 एडी 2474 को खड़ी कर वहीं पर लेट गया। कुछ देर बात विजय मत्ते माजरी रेलवे साइडिंग से एक ठेकेदर से पे लोडर मशीन मंगाकर मिट्टी को ढकेल रहा था। इसी दौरान वहां पर पड़ा अनिल मत्ते पर मशीन की सहायता से मिट्टी डाल दी। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की किंतु उसके पता न चलने पर सोमवार को माजरी थाने में उसके पिता विठ्ठल लक्ष्मण मत्ते ने रिपोर्ट दर्ज करायी।
परिवार के साथ तलाश शुरू की तो सोमवार को चालबर्डी मोड़ के पास उसकी बाइक दिखाई दी, जिससे संदेह हुआ की मिट्टी में अनिल दब गया होगा। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से मिट्टी हटवाई तो अनिल मत्ते का शव दिखाई दिया। इस घटना से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण होने से भद्रावती, वरोरा पुलिस को भी बुलाया गया। माजरी पुलिस ने विजय रामदास मत्ते और डोजर चालक मंगेश उपरे के खिलाफ धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
Created On :   20 Jun 2023 3:33 PM IST