- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बस पकड़ने के लिए विद्यार्थी अधूरी...
समस्या: बस पकड़ने के लिए विद्यार्थी अधूरी छोड़कर जा रहे क्लास, शिक्षा पर हो रहा असर
- विद्यार्थियों ने दिया दो दिन का दिया समय
- समस्या न सुलझी तो आंदोलन की चेतावनी
- कई विद्यार्थी स्कूल ही नहीं जा रहे
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । एक ओर जहां बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन बस सुविधा नहीं होने के कारण स्कूली विद्यार्थियों को आखरी क्लास छोड़कर बस पकड़नी पड़ रही है। वहीं बसों में जगह न होने के कारण कई विद्यार्थी स्कूल ही नहीं जा पा रहे हैं।
स्कूल और कॉलेज नियमित रूप से शुरू हो गए हैं, इसलिए स्कूली विद्यार्थियों और यात्रियों की बड़ी संख्या के कारण, कुछ विद्यार्थियों को बस में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही। जबकि बाकी विद्यार्थियों को बस में नहीं लिया जा रहा जिससे विद्यार्थियों को स्कूल जाने से वंचित रहना पड़ रहा। जो बस शुरू है, वह समय पर नहीं होने के कारण स्कूल का क्लास छोड़कर बस पकड़ने के लिए पैदल चलना पड़ रहा है। इस कारण वायगाव, निंबाला और मामला क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।
इन परिसर की बस व बसों का समय बढ़ाने की मांग काे लेकर बुधवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने डॉ.अभिलाषा गावतुरे के नेतृत्व में चंद्रपुर बस स्थानक पर दस्तक देकर डिपो प्रमुख को निवेदन दिया। दो दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, विद्यार्थी और अभिभावकों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को अपनी-अपनी समस्या डिपो मैनेजर को बताई।
पशुपालकों के खिलाफ थाने में शिकायत : चंद्रपुर शहर महानगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं के 33 पशुपालकों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर मामला दर्ज किया गया है। मनपा की उपद्रव जांच टीमें ऐसे पशुपालकों पर नजर रखेंगी और लगातार यातायात में बाधा डालने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मनपा की ओर से एक संपर्क नंबर 09518976650 भी दिया गया है ताकि नागरिक अगर अवारा पशु देखें तो शिकायत कर सकंेगे और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   11 July 2024 10:40 AM GMT