दबिश: गौवंश तस्करों को पकड़कर 10 लाख का माल किया जब्त

गौवंश तस्करों को पकड़कर 10 लाख का माल किया जब्त
एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। एक गुप्त सूचना के आधार पर विरूर स्टेशन पुलिस ने नाकाबंदी कर दो पिकअप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। पुलिस को वाहन में गौवंश दिखाई दिए। जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई। जबकि वाहन की कीमत 9 लाख 20 हजार है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 10 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया। घटना स्थल से एक आरोपी काे हिरासत में लिया जबकि एक ड्राइएवर फरार हो गया। मामले में प्राणी संरक्षण के तहत अपराध दर्ज किया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश निर्मल, पुलिस उपनिरीक्षक अजय मडावी, पुलिसकर्मी सुनील मेश्राम, विजय तलांडे, प्रमोद मिलमिले, रामदास नीलेवार, प्रवीण जूनघरे, होम गार्ड इलियास शेख और पतरू ठाकरे ने की।

Created On :   13 Oct 2023 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story