- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जादूटोना के संदेह में बुजुर्ग को...
जादूटोना के संदेह में बुजुर्ग को अधमरा होने तक पीटा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जादूटोना के संदेह में तीन लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग की अधमरा होने तक पिटाई कर दी। घायल बुजुर्ग को चिमूर उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसके हालत में कुछ सुधार आने के बाद बुधवार को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह घटना चिमूर तहसील के गोरवट गांव में घटी थी। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार गोरवट निवासी गुलाब झित्रु नन्नावरे (72) मंगलवार की रात 8.30 बजे भोजन करने के बाद हनुमान मंदिर के बाजू में अपनी चारपाई डालकर लेटा था। इसी समय गांव निवासी ज्ञानेश्वर आनंदराव श्रीरामे, मोरेश्वर आनंदराव श्रीरामे और शुभम बापुराव श्रीरामे उसके पास पहुंचे और उसे पीटने लगे। इसका कारण पूछने पर ज्ञानेश्वर और शुभम ने गंदी गालियां देते हुए बताया कि तू हमारे परिवार पर जादूटोना करता है। तीन लोगों द्वारा पीटते देखकर गुलाब की पत्नी शकुंतला और पुत्र विजय उसे बचाने के लिए आने पर तीनों आरोपियों उनकेे साथ धक्कामुक्की की। इसके बाद हमारे परिवार पर जादूटोना किया तो जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। तीनों की पिटाई से घायल होने पर परिजनों ने चिमूर उपजिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उपचार जारी है। बुधवार 7 जून को स्वास्थ्य में कुछ सुधार आने पर चिमूर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस आधार पर चिमूर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच चिमूर पुलिस कर रही है।
Created On :   8 Jun 2023 3:42 PM IST