आक्रोश: स्मार्ट मीटर और बिजली महंगी होने के विरोध में शिवसेना ने किया मुंडन आंदोलन

  • नए स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर का विरोध
  • पदयात्रा निकालकर मुंडन आंदोलन किया
  • आंदोलन में 14 किसानों ने मुंडन किया

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शिवसेना (उबाठा) बल्लारपुर की आेर से शुक्रवार को बिजली के स्मार्ट मीटर व महंगी बिजली के विरोध में पदयात्रा निकालकर मुंडन आंदोलन किया गया। मुंडन आंदोलन में 14 किसानों ने मुंडन किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। आंदोलन में कहा गया कि, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार की अत्याचारी नीतियों के कारण राज्य के आम गरीब लोग परेशान हैं।

ऐसे में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने बल्लारपुर में बिजली उपभोक्ताओं के मौजूदा पोस्टपेड मीटर को बदलकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का उपक्रम शुरू किया है। नए स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से लूटने वाले और परेशान करने वाले हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में जमा की गई राशि समाप्त होने पर बिजली कट जाएगी। इससे आम लोगों को पेरशानी होगी। इसलिए चंद्रपुर शिवसेना (उबाठा) जिलाप्रमुख संदीप गिऱ्हे के नेतृत्व में बल्लारपुर में शिवसेना कार्यालय से उपविभागीय कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर 14 किसानों ने मुंडन किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रतीकात्मक पुतला जलाया।

शिवसेना की ओर से बल्लारपुर के उपविभागीय अधिकारी व पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस समय शिवसेना उपजिलाप्रमुख सिक्की यादव, चंद्रपुर विधानसभा प्रमुख प्रमोद पाटील, तालुका सामान्यक प्रदीप गेडाम, युवा जिलाप्रमुख विक्रांत सहारे, तालुका प्रमुख प्रकाश पाठक, शहर प्रमुख बाबा शाहू, पूर्व नगरसेवक सरफराज शेख, प्रशांत मेश्राम, पूर्व नगरसेवक सागर राऊत, पूर्व नगरसेवक अमित पझारे, महिला जिला संघठीका कल्पना गोरघाटे, मनस्वी संदीप गिऱ्हे, पूर्व नगरसेविका रंजीता बिरे व शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Created On :   15 Jun 2024 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story