- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाया जा...
प्रयोग: सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाया जा सकता है खूबसूरत आशियाना
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इको-फ्रेंडली ‘डेमो हाउस' का निर्माण
- जिला ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलाया जाएगा ‘भविष्य का घर’ उपक्रम
- इको-फ्रेंडली डेमो हाउस का निर्माण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। किसी को भी आसानी से यकीन नहीं होगा कि प्लास्टिक के कचरे से घर बनाया जा सकता है। लेकिन सिंगल यूज प्लास्टिक से अपने भविष्य का घर बना सकते हैं, यह जिला ग्रामीण विकास प्रणाली ने एक अभिनव पहल के माध्यम से दिखाया है। विसापुर के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई बॉटनिकल गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इको-फ्रेंडली डेमो हाउस का निर्माण किया गया है।
दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला प्लास्टिक कचरे को नष्ट होने में वर्षों लगते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, जिला परिषद चंद्रपुर और रैग आई अपसाइक्लिंग कंपनी चंद्रपुर के सहयोग से प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण डेमो हाउस कंस्ट्रक्शन के तहत एक भविष्य का घर बनाया गया है। इको-फ्रेंडली ‘डेमो हाउस'की संकल्पना जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, जिलाधिकारी विनय गौडा और जिप सीईओ विवेक जान्सन की है। उसके लिए वन विभाग की ओर से बॉटनिकल गार्डन में 625 वर्ग फीट जगह उपलब्ध करायी गयी थी। जिला ग्रामीण विकास चंद्रपुर और डॉ. बालमुकुंद पालीवाल का डेमो हाउस रैग आई अपसाइक्लिंग कंपनी के सहयोग से बनाया गया है।
13 टन सिंगल यूज प्लास्टिक से 19 फीट ऊंची और 10 फीट साइड की दीवारों के साथ 625 वर्ग फीट के क्षेत्र में प्लास्टिक को अपसाइक्लिंग करके यह निर्माण किया गया है। दीवारों से लेकर छत तक की पूरी संरचना सभी प्रकार की अपसाइकल प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करके बनाई गई है।
घरकुल निर्माण के लिए बेहतर विकल्प : घरकुल निर्माण में लगने वाले ईंट, सीमेंट, रेत और लोहा के दाम बढ़ते जा रहे हंै। नतीजा घरकुल निर्माण में अनेक प्रकार की मुश्किलंे आ रहीं हैं। इसलिए घरकुल निर्माण के लिए इसका उपयोग किया जाये तो गांव इको-फ्रेंडली रहेगा। ग्रामीण परिसर का वेस्ट प्लास्टिक बचत समूह संस्था जमा कर दे तो विविध वस्तुएं तैयार करने की जानकारी डॉ. पाॅलीवाल ने दी है। इस सिंगल यूज प्लास्टिक से भविष्य का घर बनाने की अपील जिला ग्रामीण विकास के प्रकल्प संचालक डाॅ. सुभाष पवार ने की है।
Created On :   27 Jun 2024 11:09 AM GMT