कृषि प्रदर्शनी: विदर्भ में शुरू होंगे 25 पशुखाद्य कारखाने : गडकरी

विदर्भ में शुरू होंगे 25 पशुखाद्य कारखाने : गडकरी
गोटफार्म की तर्ज पर काऊ फार्म तैयार करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि विदर्भ में 20 से 25 पशुखाद्य कारखाने जल्द ही शुरू होंगे। चंद्रपुर जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार 12 लाख गाय देनेवाली है। गोटफार्म की तर्ज पर काऊ फार्म तैयार करें और दुग्ध व्यवसाय काे बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि वर्षभर हरा चारा मिलने पर दूध उत्पादन बढ़ेगा, इसके लिए फार्मर प्रोडयुसर कंपनियां पशुखाद्य की अगुवाई करें। विदर्भ में 30 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता होगा तो पशुखाद्य भी विदर्भ में बने, इस दृष्टि से प्रयास करें। अच्छे क्वालिटी के पशुखाद्य कम दर में बेचने पर उसका फायदा भी किसानों को होगा।

वरोरा के क्रीड़ा संकुल में विदर्भ प्रादेशिक किसान परिषद व कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में वह बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि, खेती के लिए आवश्यक बीज, खाद, कीटनाशक की उपलब्धता व सामूहिक खेती के माध्यम से खेती फसल को बाजार उपलब्ध कराकर खेती से संबंधित उद्योग निर्माण में उत्पादक कंपनियां किसानों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया। इस समय मंच पर राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, प्रकल्प संचालक(आत्मा) प्रीति हिरलकर, वैनगंगा व्हॅली किसान उत्पादक महासंघ के नरेंद्र जीवतोडे, कांचनी फार्मर प्रोड्युसर कंपनी के पदाधिकारी तथा जयकुमार वर्मा, चंदनसिंह चंदेल, हरीश शर्मा, संध्या गुरनुले, देवराव भोंगले, राहुल पावडे, अतुल देशकर व अन्य उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि, जिले में 52 किसान उत्पादक कंपनियां महासंघ से जुड़ी है। जिसमें 45 हजार किसान परिवार हंै। स्मार्ट प्रकल्प में प्रकल्प संचालक (आत्मा) विभाग की ओर से विदर्भ में उद्योग निर्माण में चंद्रपुर जिला अव्वल स्थान पर होने का अभिमान होने की बात कहीं। फार्मर प्रोड्युसर कंपनियां किसानों का भविष्य है। इसके लिए सभी एकजुट होकर काम करने पर किसानों का माल सीधे बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा दलालों से भी छुटकारा मिलेगा। यहीं नहीं देश के अलावा बाहर भी निर्यात होगा।

फसल का तरीका बदलना होगा

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, चंद्रपुर जिले में जैसे फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां तैयार हुई है, उसी तरीके से नाशिक में सह्याद्री फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन तैयार किया गया है। इस कंपनी ने 1300 करोड़ रुपए के अंगूर निर्यात कर वहां के किसानों को लाभ दिलाकर दिया। सह्याद्री कंपनी जैसे जिले में काम हो, तब ही किसान समृद्ध, संपन्न व कर्जमुक्त हुए बगैर नहीं रहेगा। किसानों का माल सीधे निर्यात करने वर्धा जिले में पोर्ट ट्रस्ट निर्माण हो रही हंै। इस पोर्ट के माध्यम से दुनिया में माल निर्यात कर सकेंगे। जिससे किसानों को फायदा होगा। सभी के प्रगति व विकास के लिए मदर डेयरी को विदर्भ में लाया गया है। पूर्व विदर्भ में साढ़े 6 हजार मामा तालाब हैं। इन तालाबों में मत्स्य व्यवसाय करने पर करोड़ों रुपयों का उत्पन्न बढ़ेगा। गेंहू, चावल, कपास लगाकर किसानों का भला नहीं होगा। इसके लिए क्रॉप पैटर्न बदलने के सूचनाएं गडकरी ने दिए।

Created On :   9 Dec 2023 9:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story