कार्रवाई: चंद्रपुर जिले की रेत की यवतमाल में तस्करी, पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर दबोचा

चंद्रपुर जिले की रेत की यवतमाल में तस्करी, पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर दबोचा
  • नियमों का उल्लंघन कर वर्धा नदी से (बोट) के माध्यम से चल रहा था रेत का उत्खनन
  • पोकलेन मशीन, (बोट ), डीजल इंजन व लोहे के पाइप सहित 30 लाख का माल पकड़ा
  • माजरी पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)। वर्धा नदी से मशीन तथा बोट के माध्यम से बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन कर अवैध रूप से यवतमाल जिले में तस्करी होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिलने पर नवनियुक्त महिला आईपीएस अधिकारी साटम ने भद्रावती तहसील के वर्धा नदी रालेगांव रिठ रेत घाट पर छापामार कार्रवाई की। इसमें एक बोट सहित 30 लाख 70 हजार का माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 379, 430, 431, 109, 120, (ब), 188 भादंवि सह धारा 48 (7) (8) महाराष्ट्र जमीन राजस्व अधिनियम 1966 के तहत माजरी पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया।

नियमों का उल्लंघन कर वर्धा नदी से (बोट) के माध्यम से रेत का उत्खनन कर जमा रेत की हायवा के माध्यम से तस्करी शुरू थी। पुलिस ने घटनास्थल से पोकलेन मशीन, (बोट ), डीजल इंजन व लोहे के पाइप ऐसा कुल 30 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में आरोपी यवतमाल निवासी शेख शहजाद शेख निशाद, आरीफ अहेमद सिद्दीकी, सैयद कादर सैयद दाऊद, सैयद मन्सूर सैयद दाऊद व अन्य दो लोगों के खिलाफ माजरी पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया।

नवनियुक्त उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयोमी साटम की इस कार्रवाई से अन्य रेत तस्करों में खलबली मच गई है। उक्त कार्रवाई को थानेदार पीएसआई योगेश खरसान, एपीआईभोजराम लांजेवार, सफौ. बंडु मोहुर्ले, गुरु शिंदे व गजानंद पोले ने अंजाम दिया।

मनपा का रिश्वतखोर लिपिक चढ़ा एसीबी के हत्थे : चंद्रपुर महानगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ने से मनपा में खलबली मच गई। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने चंद्रपुर महानगर पालिका अंतर्गत स्वयं तथा पुत्र के नाम दो प्लॉट लिए। उस संपत्ति पर उनका तथा पुत्रों का नाम दर्ज करने उन्होंने महानगर पालिका जोन क्र. 1 संजय गांधी बिल्डिंग चंद्रपुर में आवेदन किया। जिस पर मनपा जोन क्र. 1 कनिष्ठ लिपिक आरोपी फारूख अहमद मुस्ताक (52) ने दोनों संपत्ति पर नाम दर्ज करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायतकर्ता को आरोपी फारूख अहमद मुस्ताक को रिश्वत नहीं देनी थी। जिससे उन्होंने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत के आधार पर एसीबी ने शुक्रवार 23 फरवरी को जाल बिछाकर आरोपी फारूख अहमद मुस्ताक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से मनपा कार्यालय में खलबली मच गई। उक्त कार्रवाई पुलिस उपायुक्त राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस उपअधीक्षक मंजूषा भोसले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र गुरनुले, स.फौ. रमेश दुपारे, पीसी अरुण हटवार, नरेश नन्नावरे, सतीश सिडाम ने की। जिले में कोई सरकारी अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके माध्यम से निजी व्यक्ति (एजंेट) सरकारी काम करने के बदले रिश्वत की मांग करने पर एसीबी से संपर्क करने का आह्वान किया।

Created On :   24 Feb 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story