- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नाबालिग बेटी का शोषण कर किया...
रेप: नाबालिग बेटी का शोषण कर किया प्रेग्नेंट, दुराचारी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- जांच में गर्भवती पायी गई तब खुली पिता की करतूत की पोल
- शाला में नियमित जांच के दौरान पता चला
- पत्नी मजदूरी करने गई तो पुत्री की आबरू से खेला
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पत्नी के न होने का फायदा उठाकर नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी पिता को नागभीड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना नागभीड़ तहसील के एक शाला में नियमित जांच के दौरान नाबालिग लड़की दो महीने की गर्भवती होने की जानकारी सामने आते ही शाला में खलबली मच गई। इस घटना को लेकर शाला की महिला शिक्षिका की 16 जुलाई को दर्ज रिपोर्ट के आधार पर नागभीड़ पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में आरोपी की पत्नी मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य में चली गई थी। इस दौरान शाला की छुट्टी होने से नाबालिग घर पर थी। पत्नी के घर पर ना होने से आरोपी पिता के मन का शैतान जाग उठा और अपनी ही पुत्री को हवस का शिकार बनाया। उसके विरोध करने पर धमकी देकर चुप करा देता। समय बीतने के बाद शाला शुरू हुई और नाबालिग स्कूल में गई। वहां पर नियमित जांच के दौरान नाबालिग दो महीने की गर्भवती होने की जानकारी सामने आते ही शाला में खलबली मच गई। इस मामले की जांच नागभीड़ पुलिस कर रही हंै।
वेकोलि के सास्ती माइन में चोरी का प्रयास : वेकोलि के सास्ती उपक्षेत्र को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर प्रतिदिन सुबह शाम चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। इसी प्रकार आज तड़के 5.30 बजे पाइप चोरी का प्रयास किया गया। किंतु कुछ लोगों के दौड़ने से चाेर पाइप छोड़कर भाग गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वेकोलि के बल्लारपुर क्षेत्र के खदानों में करोड़ों रुपए का कबाड़ और मशीनों के कलपुर्जे पड़े है। इसकी हिफाजत की जिम्मेदारी वेकोलि प्रशासन की है। किंतु सुरक्षा कर्मियों की कमी की दलील देकर कबाड़ और स्पेयर पार्ट की चोरियां हो रही हंै। सास्ती सब एरिया अंतर्गत आनेवाली धोपटाला माइन निजी कांट्रेक्टर को दी गई और कंपनी का पुरा काम बंद है। इसकी वजह से इस प्रकार की घटना हो रही है। आज चोर पाइप ले जाने का प्रयास कर रहे थे किंतु लोगों की वजह से वह बच गए है। वेकोलि के कर्मचारी इसकी रिपोर्ट थाने में नहीं कर पाते है इसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद है।
Created On :   19 July 2024 2:51 PM IST