खौफ: देवपायली में तीन घंटे रही भालू की दहशत

देवपायली में तीन घंटे रही भालू की दहशत
बस्ती वाले इलाके में आम के पेड़ पर बैठा रहा 3 घंटे

डिजिटल डेस्क,| नागभीड़(चंद्रपुर)। जंगल से घिरे देवपायली गांव में भालू ने रात 8 से 11 बजे तक संजय रोहणकर के घर के सामने आम के पेड़ पर डेरा डाले रखा। इससे ग्रामीणों में तीन घंटे तक भालू की दहशत बनी रही। अंत में ग्रामीण और वन अधिकारियों ने पटाखे जलाकर भालू को जंगल की दिशा में खदेड़ा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

नागभीड़ तहसील के तलोधी बालापुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत देवपायली गांव आता है। यह गांव जंगल व्याप्त है गांव में इसके पूर्व दो बार बाघ ने डेरा डाल दहशत मचायी थी। बुधवार की रात भालू ने संजय रोहणकर के आम के पेड़ के नीचे डेरा डाल दिया। संजय ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम गांव में दाखिल हुई और भालू को खदेड़ने का प्रयास किया किंतु भालू पेड़ से नीचे नहीं उतर रहा था। अंत में पटाखे जलाकर उसे पेड़ से उतारा तो वह जंगल की दिशा में भाग गया। इस अवसर पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी कननमवार, पूर्व जिप सदस्य संजय गजपुरे के साथ ग्रामीण मौजूद थे।

Created On :   8 Dec 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story