- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कपड़े के शोरूम में लगी आग, तीन...
कपड़े के शोरूम में लगी आग, तीन मंजिला इमारत चपेट में
डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर)। बल्लारपुर शहर के बस्ती विभाग के गांधी चौक की मोतीलाल प्रभुलाल एंड सन्स कपड़ा दुकान शोरुम में भीषण आग लगने से तीन मंजिला इमारत जल गई। इस आग से करोड़ाें के नुकसान का अनुमान है। अग्निशामक की टीम ने आग पर काबू पाया। बल्लारपुर शहर की पुरानी बस्ती में गांधी चौक परिसर में बड़ा बाजार है। यह परिसर अक्सर भीड़ से भरा रहता है। इसी बाजार में मोतीलाल प्रभुलाल एंड सन्स और मालू साड़ी सेंटर में अचानक आग लग गई।
आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना दुकान मालिक सुरेश और सुनील मालू को दी। इस बीच आग पर काबू पाने के लिए बल्लारपुर नगर परिषद की दमकल को बुलाया गया, वहीं बल्लारपुर पेपर मिल, चंद्रपुर मनपा, राजुरा नगर पालिका से दमकल की टीमे बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सड़क संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस भीषण आग में नवनिर्मित दुकान का सभी प्रकार का कपड़ा, फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गयी, जिससे दुकानदार को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है।
टूटे मिले सीसीटीवी कैमरे : बल्लारपुर में मोतीलाल प्रभुलाल एंड संस और मालू साड़ी सेंटर में आग लगने का कारण क्या है? अभी तक यह ज्ञात नहीं हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के बीच बिजली के शार्ट सर्किट या दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पाए जाने से चर्चा शुरू हो गई। पुलिस जांच में पता चलेगा कि वास्तव में आग किस वजह से लगी।
Created On :   20 Jun 2023 3:26 PM IST