वनकर्मियों की मशक्कत: घोड़ाझरी नहर के दलदल में फंसकर जंगली भैंसे की मृत्यु

घोड़ाझरी नहर के दलदल में फंसकर जंगली भैंसे की मृत्यु
जेसीबी की सहायता से भैंसे को पानी से बाहर निकाला

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत नागभीड़ वनपरिक्षेत्र के घोड़ाझरी जंगल से सटे नियत क्षेत्र मांगरुल, घोड़ाझरी-खरबी मुख्य नहर के 11 हजारी पुल में फंसकर दम घुटने से एक जंगली भैंसे की मौत हो गई। बिट के वनरक्षक गश्त कर रहे थे इस दौरान पुल में फंसा जंगली भैसा दिखाई दिया। वनरक्षक की सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से जंगल भैंसे को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया गया। जेसीबी की सहायता से गड्ढा कर जंगली भैंसे को गाड़ दिया गया। इस अवसर पर पशुधन विकास अधिकारी ममता वानखेडे, तहसील लघु चिकित्सा नागभीड़ और उनकी टीम ने पोस्टमार्टम किया। इस अवसर पर ब्रह्मपुरी मानद वन्यजीव रक्षक विवेक करंबेकर, झेप निसर्ग मित्र संस्था नागभीड़ के पवन नागरे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस.बी. हजारे उपस्थित थे।


Created On :   7 Nov 2023 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story