- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मनपा खुद ही उड़ा रही नियमों की...
उल्लंघन: मनपा खुद ही उड़ा रही नियमों की धज्जियां , चारों तरफ टंगे हैं पोस्टर - बैनर
- कहीं बिजली ट्रान्सफार्मर के तो कहीं सिग्नल के खम्भे पर बैनर
- किले के सौंदर्यीकरण पर लगे नेताओं के बैनर हटाए
- किले पर लगा दिए अपनी योजनाओं के फलक
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नेता-कार्यकर्ता, व्यवसायी आदि अपने बैनर जगह मिली वहां लगाकर चंद्रपुर शहर और यहां के ऐतिहासिक वास्तुओं का सौंदर्य किस कदर बिगाड़ रहे हैं यह दैनिक भास्कर ने मंगलवार को उजागर किया। दरम्यान ऐतिहासिक जटपुरा गेट के अंदर सौंदर्यीकरण की सुरक्षा में लगाए लोहे के ग्रिल के सहारे लगे विविध बैनरों को मनपा ने हटा दिया। हद तो तब हो गई जब महानगर पालिका के संबंधित विभाग ने लोगाें के बैनर हटने के बाद खुद की योजना का एक बैनर उसी लोहे के ग्रिल के सहारे लगा दिया।
शहर का जायजा लेने पर पता चला कि महानगर पालिका खुद नियमों का उल्लंघन कर रही है। विविध सरकारी योजनाओं के जनजागृति बैनर महानगर पालिका के संबंधित विभाग ने कई जगह बिजली ट्रान्सफार्मर, बिजली के खम्भे, सिग्नल के खम्भों के सहारे बैनर जहां-वहां टंगा दिया है। अगर मनपा ही नियमों का उल्लंघन करेगी तो लोगों से क्या अपेक्षा करें? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है। जिस फूर्ती से सरकारी उपक्रम व योजना पर अमल करने में मनपा लगी है, उतनी ही फूर्ती से जनता की समस्याआें पर ध्यान नहीं है।
बिजली विभाग की चुप्पी : महानगर पालिका ने महावितरण के विविध ट्रान्सफार्मर व खम्भों के सहारे बैनर लगाए हैं किंतु इस ओर िबजली विभाग के संबंधित यंत्रणा का ध्यान नहीं है या उन्होंने ही संवेदनशील स्थान पर बैनर-पोस्टर लगाने की अनुमति दी है? अगर नहीं दी है तो सरकारी बैनर देखकर जानबुझकर बिजली विभाग चूप बैठा है? ऐसा सवाल पूछा जा रहा है।
क्या अब इनके खिलाफ कार्रवाई होगी? : कभी किसी ने बैनर-पोस्टर बिना अनुमति कहीं चस्पा दिया तो महानगर पालिका द्वारा संबंधित के खिलाफ पुलिस थाने में फौजदारी अपराध दर्ज करती है। महावितरण के सूत्रों ने बताया कि, बिजली के ट्रान्सफार्मर खम्भे के सहारे बैनर लगाने की अनुमति नहीं दे सकता। ऐसे में क्या मनपा के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होगी? ऐसा सवाल उपस्थित हुआ है।
कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन? : महानगर पालिका विविध सरकारी उपक्रम व योजनाओं पर अमल करने जनजागृति कर रही है। इन्हीं योजना के बैनर छपवाकर जगह-जगह लगवाये हैं। जिस डिजिटल बैनर प्रिंटिंग संचालक को ठेका मिला होगा, उसी के व्यक्ति शहर में बैनर लगवाने व निकालने का काम करते होंगे। ऐसे में बिजली ट्रान्सफार्मर के बिजली खम्भों के सहारे बैनर लगवाते वक्त कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी मनपा की होगी या प्रिटिंग संचालक या फिर बिजली विभाग की? ऐसा सवाल अब इस बहाने उपस्थित हुआ है।
Created On :   24 July 2024 2:41 PM IST