- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- वेकोलि के 75 प्रकल्पग्रस्तों को...
वेकोलि के 75 प्रकल्पग्रस्तों को सौंपे नौकरी के नियुक्तिपत्र
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि क्षेत्रीय कार्यालय वणी उर्जाग्राम (ताड़ाली) में आयोजित केंद्र सरकार के सरकारी सम्मेलन अंतर्गत 75 वेकोलि के प्रकल्प प्रभावितों को नौकरी के नियुक्तिपत्र केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्रसिंह यादव के हाथों प्रदान किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर, वणी के विधायक संजीव रेड्डी बोदकुरवार, विधायक संजय कुंटे, वेकोलि के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक मनोजकुमार, कार्मिक निदेशक संजीवकुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभास सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले आदि उपस्थित थे।
ओबी कंपनी कर रही स्थानीयों पर अन्याय : राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष अहंसराज अहिर ने कहा कि वेकोलि ने प्रकल्प प्रभावितों को 120 करोड़ के बदले 2300 करोड़ का आर्थिक मुआवजा और 11 हजार नौकरियां दी है। यह किसानों का सम्मान है। सरकार की नीतियों की वजह से 700 मिलीयन मीट्रिक टन तक कोयला उत्पादन हो रहा है। ओवरबर्डन के कामों में लगी निजी कंपनियों में स्थानीयों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस काम में स्थानीयों की बजाय अन्य राज्यों के कामगार 3 गुना है। अल्प मजदूरी देकर आर्थिक लूट की जा रही है वेकोलि के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Created On :   25 Jun 2023 3:34 PM IST