- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अधिकारी खुद साइट पर जाकर जलयुक्त...
बैठक: अधिकारी खुद साइट पर जाकर जलयुक्त शिवार के कामों का निरीक्षण करें
- राज्य को सूखामुक्त करने जलयुक्त शिवार पर जोर
- जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने दिए अत्यावश्यक निर्देश
- निविदा प्रक्रिया शीघ्र निपटाने के लिए कहा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । राज्य को सूखामुक्त करने जलयुक्त शिवार राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसके लिए जिलाधिकारी विनय गौड़ा नेशुक्रवार को आयोजित बैठक में जलयुक्त शिवार के लंबित कामों की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को बीस कलमी सभागृह में आयोजित बैठक में जिप सीईआे विवेक जान्सन, उपवनसरंक्षक श्वेता बोड्डू, उपविभागीय अधिकारी संजय पवार (चंद्रपुर), विशालकुमार मेश्राम (मूल), जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, उपजिलाधिकारी (रोगायो) शुभम दांडेकर, जिला जल संवर्धन अधिकारी नीलिमा मंडपे, लघु सिंचाई विभाग अभियंता प्रियंका रायपुरे व तहसील कृषि अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी गौडा ने कहा कि जलयुक्त शिवार के काम के कार्यादेश जारी किए गए हैं, ऐसे प्रलंबित काम पूर्ण करें। तकनीकी और प्रशासकीय मंजूरी मिल चुकी हो तो निविदा प्रक्रिया पूरी कर काम जल्द शुरू करने का नियोजन करें।
संबंधित अधिकारी स्वयं साइट पर जाकर जलयुक्त शिवार के कामों का निरीक्षण करें। शासन स्तर पर योजना की नियमित समीक्षा होने से जिले के प्रलंबित कामों को गति मिली है। उपविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार ने तहसील कृषि अधिकारी और संबंधित विभाग को तहसीलस्तर पर तत्काल बैठक लेकर निधि मांग का प्रस्ताव प्रशासन को भेजे जिससे निधि उपलब्ध करा काम को गति दी जाएगी ऐसे निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हंै। बैठक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, तहसील कृषि अधिकारी शामिल हुए। राज्य सरकार ने राज्य को सूखामुक्त बनाने के उद्देश्य से जलयुक्त शिवार अभियान परियोजना शुरू की। जिसका लक्ष्य हर साल 5,000 गांवों को पानी की कमी से मुक्त करना है। इसके अलावा सीमेंट और मिट्टी के स्टॉप डैम का निर्माण, नालों पर काम और खेत तालाबों की खुदाई शामिल है।
Created On :   8 Jun 2024 6:17 PM IST