- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बीएस इस्पात कंपनी पर ईडी का छापा ,...
कार्रवाई: बीएस इस्पात कंपनी पर ईडी का छापा , कभी बंद तो कभी चालू रहती है कंपनी
- कम्पनी के अकाउंटंट के कागजात खंगाले जा रहे
- देर शाम तक चलती रही कार्रवाई
- कारण की जानकारी नहीं मिली
डिजिटल डेस्क, वरोरो (चंद्रपुर)। वरोरा से 5 किमी दूरी पर स्थित ग्राम मजरा में बीएस इस्पात कम्पनी पर ईडी का छापा पड़ने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि, पिछले करीब 4 साल से कभी चालू तो कभी बंद की स्थिति में कम्पनी का काम चालू है। इस कम्पनी में गुरुवार को सुबह 7 बजकर 40 को ईडी ने सीआरपीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की टीम के साथ दो इनोवा गाड़ी में आकर इस कम्पनी में छापा मारा।
बताया जा रहा है कि, ईडी के 4 अधिकारी ने इस कम्पनी के अकाउंटंट के माध्यम से कुछ कागजात खंगाले हैं। गुरुवार को ईडी रेड के दौरान कम्पनी का रोज की तरह वर्कर द्वारा काम चालू रहा। इसके लिए कम्पनी में कामगारों को आवागमन की छूट थी। इस ईडी के कारवाई दरम्यान ईडी के संग आयी कुछ पुलिस अंदर कम्पनी में तो कुछ बंदूक धारी पुलिस कम्पनी के गेट पर मौजूद थी, जो किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दे रही थी। शाम के 7 बजे तक कार्रवाई चालू थी। बताया जा रहा कि यह कारवाई देर रात तक चलने की संभावना है। ईडी ने सुबह कम्पनी में इन्ट्री के समय इन्ट्री बुक पर इन्ट्री नहीं की थी। यह कार्रवाई किन कारणों को लेकर हुई? इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। परिसर में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।
चिमूर के आरोपी एक दिन के पीसीआर में, चंद्रपुर के एमसीआर में : बुधवार को एसीबी की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत मांगने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। चिमूर के दो आरोपियों को अदालत में पेश करने पर एक दिन का पीसीआर मिला है तो वहीं चंद्रपुर के दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश न्यायालय ने दिए, ऐसी जानकारी एसीबी की पुलिस उपअधीक्षक मंजूषा भोसले ने दी। ज्ञात हो कि, घरकुल योजना के शेष पैसे पास करने के ऐवज में बुधवार को पंचायत समीति कार्यालय चिमूर के ग्रामीण गृहनिर्माण अभियंता (ठेका) मिलिंंद वाढई व अन्य एक व्यक्ति आशीष पेंदाम को एसीबी ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। वहीं वैद्यकीय मंडल की रिपोर्ट देने के काम हेतु 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले चंद्रपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ सहायक अशोक बगुलकर, दीपक सज्जनवार को एसीबी ने धर दबोचा था। मामले की जांच एसीबी की टीम कर रही है।
Created On :   21 Jun 2024 2:09 PM IST