- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बालक का दफनाया हुआ शव निकाला बाहर
बालक का दफनाया हुआ शव निकाला बाहर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चार दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में नाबालिग ने दूसरे बालक के सिर पर बैट मारकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया। उक्त मामले की जानकारी शहर पुलिस को मिलने पर पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को बालक का दफनाया हुआ शव बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया गया।
बताया जा रहा कि चार दिन पूर्व शनिवार 3 जून को शहर के बगड़खिड़की परिसर में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते समय उनमें विवाद हुआ। इस विवाद में एक बच्चे ने दूसरे के सिर पर बैट मार दी। जिसमें वह गंभीर जख्मी होकर नीचे गिर गया। उसे तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया। सोमवार 5 जून को उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई और उसी दिन उसे परिजनों द्वारा दफना दिया गया। बच्चे की मृत्यु पर किसे दोषी ठहराए, ऐसा प्रश्न परिवार के सामने उपस्थित हुआ। ऐसे में बच्चे की मौत को लेकर विविध चर्चाएं शुरू थी। जिससे परिवार पर कुछ आरोप लग रहे थे। इन चर्चाओं तथा आरोपों से परेशान मृत बालक की मां ने मंगलवार 6 जून को चंद्रपुर शहर पुलिस थाने में बच्चे की हत्या की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। सभी कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर पुलिस ने दफन किए बच्चे का शव बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में शहर पुलिस थाना में संपर्क करने पर मामले की जांच पीएसआई अतुल थुल करने की जानकारी मिली। थुल से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
Created On :   8 Jun 2023 3:55 PM IST