- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- केसलाघाट परिसर में सड़क किनारे दिखाई...
खौफ: केसलाघाट परिसर में सड़क किनारे दिखाई दिया बाघ
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में बाघों की संख्या 200 से 250 के बीच पहुंच गई है। इसलिए पर्यटक बाघों को देखने के लिए खींचे चले आते हैं किंतु अनेक बार उन्हंे निराश होना पड़ता है। लेकिन मूल मार्ग के पिंपलझोरा के सोते हुए हनुमान के दर्शन करने गए शशिकांत मुप्पीडवार परिवार को केसलाघाट परिसर में 23 नवंबर को बाघ दिखाई दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शीतकाल के दिनों में पर्यटक स्थलों पर भीड़ बढ़ जाती है। इसी प्रकार 23 नवंबर को मुप्पीडवार परिवार मूल-चंद्रपुर मार्ग पर पिंपलझोरा के सोते हनुमान के दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही उनका वाहन केसलाघाट के पास पहुंचा तो परिवार बाघ दिखाई दिया। उस बाघ को देखने के लिए उन्होंने अपना वाहन रोक दिया और वीडियो शूट किया है। उनके साथ मूल-चंद्रपुर मार्ग से आवागमन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों ने सड़क पर वाहन खड़े कर बाघ देखा। बाघ रास्ता पार करना चाहता था किंतु सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक होने से बाघ वहीं घूम रहा था।
Created On :   25 Nov 2023 7:27 AM GMT
Tags
- महाराष्ट्र
- चंद्रपुर समाचार
- Chandrapur samachar
- Chandrapur news in hindi
- Chandrapur news
- Chandrapur hindi news
- Chandrapur latest news
- Chandrapur breaking news
- latest Chandrapur news
- Chandrapur city news
- चंद्रपुर न्यूज़
- Chandrapur News Today
- Chandrapur News Headlines
- Chandrapur Local News
- iger seen
- roadside
- Keslaghat
- complex