खौफ: केसलाघाट परिसर में सड़क किनारे दिखाई दिया बाघ

केसलाघाट परिसर में सड़क किनारे दिखाई दिया बाघ
घर से निकलने के लिए घबरा रहे आसपास के लोग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में बाघों की संख्या 200 से 250 के बीच पहुंच गई है। इसलिए पर्यटक बाघों को देखने के लिए खींचे चले आते हैं किंतु अनेक बार उन्हंे निराश होना पड़ता है। लेकिन मूल मार्ग के पिंपलझोरा के सोते हुए हनुमान के दर्शन करने गए शशिकांत मुप्पीडवार परिवार को केसलाघाट परिसर में 23 नवंबर को बाघ दिखाई दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शीतकाल के दिनों में पर्यटक स्थलों पर भीड़ बढ़ जाती है। इसी प्रकार 23 नवंबर को मुप्पीडवार परिवार मूल-चंद्रपुर मार्ग पर पिंपलझोरा के सोते हनुमान के दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही उनका वाहन केसलाघाट के पास पहुंचा तो परिवार बाघ दिखाई दिया। उस बाघ को देखने के लिए उन्होंने अपना वाहन रोक दिया और वीडियो शूट किया है। उनके साथ मूल-चंद्रपुर मार्ग से आवागमन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों ने सड़क पर वाहन खड़े कर बाघ देखा। बाघ रास्ता पार करना चाहता था किंतु सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक होने से बाघ वहीं घूम रहा था।

Created On :   25 Nov 2023 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story