परेशानी: वेकोलि के ओवरबर्डन से घटी नदियों की वहन क्षमता , ईरई और झरपट शासकीय योजना से बाहर

वेकोलि के ओवरबर्डन से घटी नदियों की वहन क्षमता , ईरई और झरपट शासकीय योजना से बाहर
  • वेकोलि के वेस्ट मटेरियल के कारण नदियों का विकास भी रुका
  • वहन क्षमता पुर्नस्थापित करने के लिए नीति व कार्यपद्धति तय
  • वेस्ट मटेरियल नदियों में न आए, इसके लिए आवश्यक उपाय योजना

योगेश चिंधालोरे ,चंद्रपुर । चंद्रपुर की लाइफ-लाइन कहे जानेवाली इरई, झरपट व उमा नदी का अस्तित्व वेकोलि के ओवरबर्डन के कारण किस तरह से खतरे में आ गया है, यह विगत दिनों ही सरकारी रिपोर्ट से उजागर हुआ था किंतु अब वेकोलि के वेस्ट मटेरियल के कारण नदियों का विकास भी रुक गया है।

दरअसल जलसंपदा विभाग ने राज्य के नागरी व शहरी क्षेत्र से सटकर बहनेवाली नदियों की वहन क्षमता पुर्नस्थापित करने के लिए नीति व कार्यपद्धति तय की है। लेकिन चंद्रपुर की उक्त नदियों को जलसंपदा विभाग ने यह कहकर योजना में शामिल करने से इनकार कर दिया है कि, वेकोलि के वेस्ट मटेरियल से नदियों के वहन क्षमता में बाधा निर्माण हुई है। साथ ही यह भी कहा कि, वेस्ट मटेरियल नदियों में न आए, इसके लिए आवश्यक उपाय योजना जरूरी है।

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र राज्य के नागरी व शहरी क्षेत्र से सटकर बहनेवाली अधिसूचित नदियों की वहनक्षमता पुर्नस्थापित करने की सूची में चंद्रपुर जिले की उमा नदी, इरई नदी, झरपट नदी का समावेश करने संबंध पत्र राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य, मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जलसंपदा मंत्री को 11 अक्टूबर 2023 को दिया था। इसके बाद जलसंपदा विभाग के उपसचिव बसेर ने 1 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी को पत्र भेजा जिसमें बताया कि, जलसंपदा विभाग ने अधिसूचित किए विविध नदियों में केवल शहरी व नागरी जगह के कुल 1608.83 किमी लंबाई में से जिन नदियों का प्रवाह प्राकृतिक कारणों से बड़े पैमाने पर बाधाएं निर्माण हुई हैं, ऐसी नदियों का समावेश किया है परंतु इरई व उसके उपनदी झरपट व उमा(मुल) में वेकोलि द्वारा उनका वेस्ट मटेरियल डालने से बाधाएं निर्माण हुई हैं। इसलिए चंद्रपुर जिले की इरई, झरपट (चंद्रपुर) व उमा(मुल) इन नदियों का समावेश नहीं किया है। उक्त नदियों की क्षमता पुर्नस्थापित करनी है तो सर्वप्रथम वेकोलि का वेस्ट मटेरियल नदियों में न जाएं, इसके लिए आवश्यक उपाय योजना करनी जरूरी है।


Created On :   3 July 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story