- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ग्रामसेवक 13 हजार रुपए की रिश्वत...
घूस: ग्रामसेवक 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। योग शेड निर्माण के मजदूरों के वेतन का बिल पास करने के लिएठेकेदार से 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले ग्रामसेवक को एसीबी टीम ने ग्राम पंचायत कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पोंभूर्णा तहसील के उमरी पोतदार का ग्रामसेवक देवानंद गेडाम बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोंभूर्णा तहसील के उमरी पोतदार निवासी ठेकेदार ने 15 वें वित्त आयोग से 3,47,321 रुपए की लागत से जिला परिषद चंद्रपुर अंतर्गत योग शेड का निर्माण किया। निर्माणकार्य में लगे मटेरियल और सामान का 2,44,525 रुपए का बिल ग्रामसेवक देवानंद गेडाम ने पास कर दिया। किंतु इस काम में लगे मजदूरों का वेतन का बिल पास करने के लिए कुल लागत का 5 प्रतिशत 17,500 रुपए रिश्वत की मांग की। किंतु शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी। इसलिए चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से शिकायत कर दी। टीम ने शिकायत के आधार पर जांच करने पर ग्रामसेवक ने 5 प्रतिशत 17,500 रुपए की मांग की और समझौते के बाद 13000 रुपए में समझौता हुआ है। इस आधार पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने ग्रामसेवक देवानंद गेडाम को ग्राम पंचायत कार्यालय में 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी नागपुर पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस उपअधीक्षक मंजुषा भोसले के मार्गदर्शन में थानेदार जितेंद्र गुरनुले, संदेश वाघमारे, राकेश जांभुलकर, अमोल सिडाम, प्रदीप ताडाम आदि ने की है।
Created On :   7 Oct 2023 12:02 PM GMT