कार्रवाई: बाघिन के मार्ग में बाधा निर्माण करने वाले 10 जिप्सी ड्राइवर, गाइड निलंबित

बाघिन के मार्ग में बाधा निर्माण करने वाले 10 जिप्सी ड्राइवर, गाइड निलंबित
  • सभी पर तीन-तीन हजार रुपए का जुर्माना
  • नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है महंगा
  • अन्य जिप्सियों की जांच जारी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के सफारी वाहनों द्वारा बाघिन टी 114 के भ्रमण मार्ग में बाधा निर्माण करने के आरोप में वनविभाग ने रविवार 26 मई को 10 जिप्सी ड्राइवर और 10 गाइड को एक महीने के लिए निलंबित कर जिप्सी वाहनों पर 3000-3000 रुपए का जुर्माना लगाया है। वाहन चालकों को सीजन के लिए नियुक्त किया था इसलिए उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। अन्य वाहनों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी ताड़ोबा के मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक कुशाग्र पाठक ने दी है।

क्षेत्र संचालक पाठक के अनुसार प्रसार माध्यम में दर्जनों जिप्सी द्वारा एक बाघिन के भ्रमण मार्ग को रोककर खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो 17 मई की सुबह के सफारी का खातोड़ा-ताड़ोबा पर्यटन क्षेत्र के कोर का है। इस फोटो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कुछ जिप्सी वाहनों ने जंगल सफारी के दौरान बाघिन के मार्ग में बाधा निर्माण कर व्याघ्र प्रकल्प के नियम का उल्लंघन किया है। बाकी जिप्सी वाहनों की जांच शुरू है और जांच पूरी होने के बाद पर्यटक वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रकल्प प्रबंधन ने पर्यटन पर नियंत्रण रखने और पर्यटन मार्ग और स्थानों को निर्धारित किया है। जहां इस प्रकार की घटनाओं की आशंका अधिक होती है उस क्षेत्र में क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम गश्त लगाती हैै। कुछ पर्यटन मार्ग को सिंगल कर दिया है। पर्यटन जिप्सी वाहनों पर बघिरा ऐप के माध्यम से नियंत्रण रखा जाता है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिप्सी चालक और गाइड की बैठक ली गई है जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पति ने पत्नी को सड़क पर उतारा मौत के घाट : घरेलू विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने की घटना रविवार 26 मई को सुबह 10:30 बजे के करीब राजुरा तहसील के तुलाना गांव में हुई। तुलाना निवासी आरोपी पति अनिल सेलूरकर टेलरिंग कारागीर है उसे दो बच्चे हैं। लेकिन वह शराब का आदी हो चुका था जिससे कई बार दोनों में विवाद होता था। रविवार को पत्नी तुलजाबाई सुबह गांव की कुछ महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता लाने गई थी। जंगल के रास्ते तुलजाबाई तेंदूपत्ता ला रही थी, दरमियान अनिल उसके पास पहंुचा और सड़क से चलते समय उसके पीठ पर धारदार हथियार से वार कर उसे सड़क पर ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय तुलजाबाई के साथ गांव की महिला कोमल अलोने भी उसके साथ थी, आरोपी अनिल ने उस पर भी हमले का प्रयास किया। लेकिन वह घटनास्थल से भाग निकली, तो उसके मदद के लिए गांव के लोग आए। महिला ने गांव के नागरिकों को घटना बताई, जिसके बाद तत्काल विरूर पुलिस को जानकारी दी गई।


Created On :   27 May 2024 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story