विकास: बदहाली के अभिशाप से मुक्त होगा नया चंद्रपुर , 330 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी

बदहाली के अभिशाप से मुक्त होगा नया चंद्रपुर , 330 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी
  • इसी वर्ष से होगी विकास कामों की शुरुआत
  • 9 महीने बीत जाने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी
  • बुनियादी विकास के प्रस्तावित कामों का शुभारंभ

नितीन मोहुर्ले , दाताला ( चंद्रपुर) । दाताला अंतर्गत नए चंद्रपुर के सर्वांगीण विकास के लिए नागपुर कार्यालय ने सरकार से 1 हजार करोड़ रुपयों की मांग की गई थी। इस संबंध में नागपुर शीतसत्र में नवंबर 2023 में प्रस्ताव पेश किया गया था। 9 महीने बीत जाने के बाद सरकार ने अब प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। इसके तहत पहले चरण में 330 करोड़ की मंजूरी मिलने से बदहाली के अभिशाप से म्हाडा की मुक्ति की शुरुआत होगी। इसी वर्ष से बुनियादी विकास के प्रस्तावित कामों का शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देवाड़ा, दाताला, कोसारा, पडोली, खुटाला क्षेत्र में नया चंद्रपुर को साकार करने म्हाडा ने 500 एकड़ जम़ीन अधिग्रहित की है।

क्षेत्र में निवास, सड़कें, बिजली की व्यवस्था और एमआईडीसी के सहयोग से जलापूर्ति की सुविधा होने के बाद वर्ष 2010 में इसे नागरिकों को बहाल किया गया। इस दौरान एमजेपी के साथ करार कर जलशुध्दिकरण परियोजना और निधि उपलब्ध कराकर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से इराई नदी पर केबल स्टे ब्रिज साकार किया गया। ताकि नए चंद्रपुर की ओर लोगों का आकर्षण बढ़े, किंतु वास्तव में ऐसा नहीं हुआ। खस्ताहाल सड़कें और क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोगों ने इस क्षेत्र से मुंह फेर लिया। हालांकि जम़ीन खरीद-फरोख्त के लिए इस क्षेत्र की आज भी डिमांड है। लेकिन यहां घर बनाकर रहने को अत्यल्प प्रतिसाद हैं।

विकास की प्रतीक्षा : म्हाडा ने सभी सरकारी विभागों के लिए जमीन आरक्षित रखने के बावजूद कोई भी विभाग यहां आने इच्छुक नहीं। आरक्षण की बात कहे, तो सराकारी कार्यालय, निवास, सुपर मार्केट, सब्जी बाजार, पोस्ट ऑफिस, बस और पुलिस स्टेशन, स्कूलों आदि का समावेश है। लेकिन आबादी नहीं होने के कारण म्हाडा में आने कोई इच्छुक नहीं।

स्ट्रीट लाइट, सड़कों के सीमेंटीकरण के कामों का होगा शुभारंभ : नए चंद्रपुर के सर्वांगीण विकास के लिए म्हाडा प्राधिकरण द्वारा 1 हजार करोड़ की मांग की गयी। निधि के माध्यम से क्षेत्र की सभी सड़कों के सीमेंटीकरण, पार्क का विकास, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, इराई नदी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दरअसल, एकसाथ 1 हजार करोड़ न देकर चरणबद्ध तरीके से इसे अदा करने का आग्रह म्हाडा ने किया है। पहले चरण में 330 करोड़, दूसरे चरण में 330 करोड़ एवं तीसरे चरण में शेष रािश देने सरकार ने मंजूरी दी हैं। पहले चरण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। विकास कामों का शुभारंभ इसी वर्ष होने की पूरी संभावना हैं। -महेशकुमार मेघमाले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, म्हाडा, नागपुर

Created On :   17 July 2024 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story