राजवीर व अमर यादव को पांच दिन का पीसीआर

राजवीर व अमर यादव को पांच दिन का पीसीआर
  • मामला सीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष रावत पर हुए हमले का
  • पॉलिटिकल हाइप्रोफाइल केस
  • राजवीर व अमर यादव को पांच दिन का पीसीआर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोषसिंह रावत पर गोलीबारी मामले में सांसद का करीबी गिरफ्तार आरोपी कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजवीर यादव व उसका छोटा भाई अमर यादव को बुधवार को अदालत में पेश करने पर 5 दिन पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है। पॉलिटिकल हाइप्रोफाइल केस होने के कारण पुलिस भी फूंक-फूककर कदम रख रही है। मीडिया को अधिक जानकारी देने से कतरा रही है। दरम्यान आरोपियों के पीसीआर में कई अहम जानकारी और कई पहलुओं से पर्दा हट सकता है। इस बीच आरोपियों ने अपराध में उपयोग में लायी पिस्तौल और कार को पुलिस बुधवार को जब्त करनेवाली थी। शाम को खबर लिखे जाने तक वह बरामद हुए थे या नहीं? इसकी जानकारी पुलिस विभाग द्वारा नहीं दी गई। दूसरी ओर कांग्रेस के एक गुट का कहना है कि, मामले में मास्टरमाइंड दूसरा ही है।

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाकर कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात हो कि, 11 मई की रात को सीडीसीसी बैंक अध्यक्ष रावत पर मूल शाखा के सामने गोलीबारी की थी। सौभाग्य से रावत बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने बुरखा पहना और हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे। 10 दिन तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आए थे। राजनीतिक दबाव को देखते हुए मामले की जांच एसडीपीओ सुशिलकुमार नायक को सौंपी गई थी। सूत्रों ने बताया कि, आरोपियों ने किसी मित्र की कार उपयोग लाकर नंबर प्लेट दूसरी लगाई गई थी। नंबर प्लेट बनानेवाले व्यक्ति के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाया और सोमवार देर रात को यादव बंधू को बाबूपेठ इलाके के उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बंदूक कहां से लायी थी? इसकी जांच पड़ताल भी पुलिस कर रही है।

Created On :   25 May 2023 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story