- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नौकरी के लिए निजी कंपनी और वेकोलि...
नौकरी के लिए निजी कंपनी और वेकोलि के खिलाफ काम बंद आंदोलन
डिजिटल डेस्क, माजरी (चंद्रपुर)। वेकोलि की खदान शुरू करने के लिए माजरी परिसर के अनेक किसानों की जमीन अधिग्रहित कर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी गई। इसकी वजह से परिवार के अन्य सदस्य बेरोजगार हो गए। अब वेकोलि के आधीन निजी कंपनी में बेरोजगार किसान युवकों को दरकिनार कर बाहरी राज्य के युवाओं को रोजगार देकर स्थानीयों पर अन्याय कर रही हंै। इसके खिलाफ शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेतृत्व में सोमवार को वेकोलि माजरी और एनसीसी निजी कंपनी के खिलाफ विजय स्टेडियम के पास ंकाम बंद आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन के चलते यहां ट्रकों की लंबी कतार लग गई थी। किंतु निर्धारित समय शाम 5.30 बजे तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए आज का आंदोलन समाप्त कर आगे तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश जीवतोडे ने दी है। इस दौरान माजरी के थानेदार अजितसिंह देवरे के मार्गदर्शन में आंदोलनस्थल पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था। साथ ही दंगा नियंत्रण दल भी तैनात किया गया था इसकी वजह से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। इस समय आंदोलनकर्ताओं ने बताया कि काम बंद आंदोलन के माध्यम से स्थानीयों को रोजगार देना, बाहरी राज्य से आए कामगारों को पुलिस विभाग द्वारा चरित्र प्रमाणपत्र की जांच करना, कोयला परिवहन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम, कोल परिवहन से किसानों के फसलों की नुकसान भरपाई देना, सीएसआर फंड से आस पास के गांव को मदद कर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना, कोयला उत्खनन के दौरान निकली मिट्टी नदी किनारे डाला गया है इससे बाढ़ का खतरा है, ओवर बर्डन का वेकोलि बंदोबस्त करें, कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए उपयोग होने वाले मार्गो की हालत खस्ता हो गई इसलिए मार्ग का कांक्रीटीकरण करना, ओवरलोड कोल परिवहन बंद करें,प्रकल्प पीडितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार स्थानीय वेकोलि में रोजगार देने की मांग के लिए कोल परिवहन ठप कर दिया था। इस आंदोलन में युवासेना जिला प्रमुख मनीष जेठाणी, उपजिलाप्रमुख अमित निब्रड, रमेश मेश्राम, बंडू डाखरे, शहर प्रमुख सरताज सिद्दिकी, इस्तियाक सिद्दिकी के साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक शामिल हुए थे।
Created On :   6 Jun 2023 2:47 PM IST