गोंडवाना यूनिवर्सिटी के चंद्रपुर उपकेंद्र के लिए भूमि मंजूर

विद्यार्थियों को होगी सुविधा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गोंडवाना विश्वविद्यालय उपकेंद्र चंद्रपुर में स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय चंद्रपुर ने गोंडवाना शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था (डाएट) महाविद्यालय समीप साढ़े आठ एकड़ भूमि मंजूर किया है। जिससे गोंडवाना विश्वविद्यालय उपकेंद्र शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

चंद्रपुर जिले में चंद्रपुर, भद्रावती, वरोरा, चिमूर, नागभीड़, ब्रह्मपुरी, सावली, सिंदेवाही, मूल, पोंभुर्णा, बल्लारपुर, कोरपना, जिवती, राजुरा, गोंडपिपरी ऐसे 15 तहसील शामिल हैं। चंद्रपुर जिले में विभिन्न प्रकार की खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में है और कोयला, लोहा, चूना पत्थर के विशाल भंडार हैं। इसके अलावा, जिला वन संसाधनों और तेंदूपत्ता, बांस, गोंद आदि से आच्छादित है। वनोपज प्रचुर मात्रा में है, सीमेंट के कारखाने, कागज, स्टील, मैग्नीशियम, रेफ्रिजरेटर बनाने के कारखाने हैं।

चंद्रपुर जिले के 133 कॉलेज विश्वविद्यालय से संलग्न हैं, जिनमें से 44 कॉलेज अनुदानितऔर 89 गैर-अनुदानित हैं। चंद्रपुर जिले के 133 कॉलेजों के 71,119 छात्र विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। चंद्रपुर जिले में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां हैं, इसलिए यहां के छात्रों को उपकेंद्र में विश्वविद्यालय के माध्यम से कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने में सुविधा होगी और इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। जिले के महाविद्यालय और विद्यार्थियों के काम आसानी से हो इसके लिए इस उपकेंद्र की आवश्यकता को देखते हुए मंजूरी दी है।

उपकेंद्र में होंगी सुविधाएं

उपकेंद्र की प्रशासकीय इमारत, शैक्षणिक इमारत और कक्षा, खेल केंद्र, विद्यार्थी सहायता विभाग,•कौशल्य विकास केंद्र, परीक्षा मूल्यांकन केंद्र, छात्रावास, 100 लोगों के क्षमता वाला सांस्कृतिक सभागृह, रंगमंच आदि का समावेश होगा।

सुसज्जित आधुनिक लाइब्रेरी का होगा निर्माण

चंद्रपुर में बनने वाले उपकेन्द्र में सुसज्जित आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी। विश्वविद्यालय क्षेत्र के चंद्रपुर जिले के विद्यार्थियों को शोध के लिए पुस्तकालय की पुस्तकें प्राप्त करने में सुविधा होगी। पुस्तकालय में ऑनलाइन सुविधाएं, ई-जर्नल, इनफ्लिबनेट आदि हैं। सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चंद्रपुर स्थित विश्वविद्यालय के उपकेन्द्र में चंद्रपुर जिले के सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं विद्यार्थियों का परीक्षा सम्बन्धी कार्य पूर्णतः इसी उपकेन्द्र से संचालित होगा। पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, गोंडवाना विश्वविद्यालय की टीम और विश्वविद्यालय के इंजीनियर जितेंद्र अंबागड़े ने विशेष प्रयास किया है।

Created On :   17 Jun 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story