- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जेसीबी से निकाला गया गांव में भरा...
एहतियात: जेसीबी से निकाला गया गांव में भरा पानी, महामारी न फैले इसलिए की गई साफ -सफाई
- निरंतर मूसलाधार बारिश से पानी में डूबे मकान
- नाली की सफाई न किए जाने से गंदगी घरों में घुसी
- वारजुरकर ने जेसीबी की सहायता से पानी बाहर निकाला।
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर) । तहसील के खापरी में जर्जर हुए नाला और जलजीवन मिशन अंतर्गत शुरू नल योजना की वजह से घरों में पानी घुस गया। रात भर हुई बरसात से गांव के घरों में पानी भर गया इसलिए डा. सतीश वारजुरकर ने जेसीबी की सहायता से पानी बाहर निकाला।
लगातार तीन दिनों तक जिले भर में हुई अतिवृष्टि की वजह से खापरी गांव के पास 400 जनसंख्या की बस्ती है। इसके आस पास अतिवृष्टि का पानी भर गया। उसी प्रकार नाली का निर्माणकार्य जर्जर हो चुका है इसलिए अनेक स्थानों से नाली टूटी है। नाली की सफाई न किए जाने से नाली की गंदगी गांव के घरों में घुस रही थी जिसमें प्रमुख रुप से काशीराम रामटेके भगवान वाडके हमराज शेंडे राजेंद्र रामटेके हीराचंद रामटेके विनायक चव्हाण गुलाब शेंडे आदि का समावेश है। लोगों के घर और आंगन में पानी भरने से आर्थिक नुकसान हुआ है। इस दौरान एक से डेढ़ फुट पानी लोगों के घरों में भरा होने से गांव में महामारी फैलने की संभावना है इसलिए डा. सतीश वाजुरकर ने जेसीबी की सहायता से गांव में सफाई शुरू की है।
सफाई रहेगी तभी डायरिया पर नियंत्रण : चिमूर : केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्टॉप डायरिया और दो रंग सफाई के उपक्रम अंतर्गत गांव गांव में गृहभेंट देकर ग्रामीणों के मन परिवर्तन के लिए जनजागृति की जा रही है। इस अभियान की गंभीरता को देखते हए चिमूर पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी नितीन फुलझेले अभियान को सफल बनाने गांव गांव सफाई की जानकारी दे रहे है। जिले के गांव-गांव में दो अभियान शुरु है, स्टॉप डायरिया और सफाई के दो रंग अभियान का समावेश है। दोनों अभियान की जिले के गांव-गांव गृह भेंट के माध्यम से जनजागृति शुरु है। इसमें ग्रामसेवक, सरपंच, उपसरपंच, ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता समिति सदस्य, महिला बचत समूह, शौचालय, जलसुरक्षा के माध्यम से गांव के घरों को भेंट देकर जनजागृति की जा रही है। इसके अलावा पानी के नमूने की जांच समय पर होती है की नहीं इस विषय में जनजागृति की जा रही है। गांव स्तर पर डायरिया रोकने क्या करें इस विषय की जानकारी दी। स्टाप डायरिया और दो रंग सफाई के अभियान से हर परिवार को भेंट देकर सफाई जागृति की जा रही है।
Created On :   23 July 2024 3:07 PM IST